IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पहले टेस्ट के लिए नागपुर में 9 फरवरी से आमने-सामने होगी। पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमों के 11 खिलाड़ी कौन से होंगे, इसको लेकर कई दिग्गज क्रिकेटर कयास लगा चुके हैं टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी पहले टेस्ट के लिए अपनी तरफ से भारतीय playing-11 चुनी है।
कार्तिक की playing-11
- रोहित शर्मा (कप्तान)
- केएल राहुल
- चेतेश्वर पुजारा
- विराट कोहली
- सूर्यकुमार यादव
- रवींद्र जडेजा
- केएस भरत
- आर अश्विन
- अक्षर पटेल
- मोहम्मद शमी
- मोहम्मद सिराज
और पढ़िए – नागपुर की पिच से किसे मिलेगा फायदा? स्टीव स्मिथ ने कर दिया खुलासा
DK ने सूर्या को दी जगह
खास बात यह है कि दिनेश कार्तिक ने अपनी टीम में सूर्यकुमार यादव को जगह दी है। जबकि ओपनिंग में उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल को ही जगह दी है। यानि डीके की टीम में शुभमन गिल फिट नहीं बैठते। वही पेसर में दिनेश कार्तिक ने मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज को ही जगह दी है। यानि उनकी टीम में जयदेव उनादकट फिट नहीं बैठते।
बता दें कि भारतीय टीम को लेकर अब तक स्थिति क्लीयर नहीं हुई है। सबसे ज्यादा कयास ओपनिंग को लेकर लगाए जा रहे हैं। क्योंकि टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में उन्हें ओपनिंग में मौका दिए जाने की बात चल रही है।
और पढ़िए – ये होगी नागपुर टेस्ट में जीत की चाबी! भारत या फिर ऑस्ट्रेलिया, जानें किसे मिलेगा फायदा
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेट कीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें