David Warner Photo with Security Staff: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी। वर्ल्ड कप से पहले दोनों देशों के लिए ये सीरीज महत्वपूर्ण होगी। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का भारत पहुंचना शुरू हो गया है। बुधवार को डेविड वार्नर ने भारत आने की खुशी साझा की। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ने एयरपोर्ट पर एक सुरक्षाकर्मी के साथ एक सेल्फी क्लिक की। उन्होंने इसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा कि उन्हें वनडे विश्व कप 2023 से पहले भारत वापस आकर अच्छा लग रहा है।
तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम मोहाली जाने से पहले दिल्ली पहुंची। वॉर्नर ने कहा- भारत आने पर स्वागत हमेशा अच्छा होता है। हमारी हमेशा अच्छी तरह से देखभाल की जाती है। बहुत – बहुत धन्यवाद।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
वार्नर ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तूफानी शतक लगाया था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम को 5 मैचों की सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो मैच जीते थे, लेकिन मेजबान टीम इसके बाद सभी मैच हार गई। ऑस्ट्रेलिया की टीम में जहां सभी सीनियर खिलाड़ी मौजूद हैं तो वहीं टीम इंडिया ने पहले दो एकदिवसीय मैचों के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को आराम देने का फैसला किया है।
तीनों खिलाड़ी तीसरे वनडे में वापसी करेंगे। केएल राहुल टीम की कप्तानी करेंगे। रविचंद्रन अश्विन भी भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार जनवरी 2022 में वनडे खेला था। दूसरा वनडे 24 सितंबर को इंदौर में और तीसरा और आखिरी वनडे 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा।
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क , मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा