IND vs AUS T20 Series: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज 23 नवंबर से खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के स्क्वाड का ऐलान हो गया है। यह मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा। विश्व कप के ठीक बाद भारत के पास सुनहरा मौका है ऑस्ट्रेलिया से अपनी हार का बदला लेने का। आप फ्री में इस सीरीज का लाइव आनंद भी उठा सकते हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि आज भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मुकाबले कहां देख सकते हैं।
Race to the summit ⛰
---विज्ञापन---The latest @MRFWorldwide ICC Men's Player Rankings see Virat Kohli and Josh Hazlewood close in on the top spot 👀#CWC23 pic.twitter.com/Y5l7nMGtmN
— ICC (@ICC) November 22, 2023
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- Shubman Gill के साथ DeepFake फोटो पर सारा तेंदुलकर का आया बयान, पढ़ें क्या कहा
Free में कहां देख सकते हैं मैच
भारत ने इस सीरीज के लिए अपनी टीम पूरी तरह से बदल दी है। इस सीरीज के लिए कई नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। जिसमें आईपीएल के दौरान धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रिंकू सिंह से लेकर यशस्वी जयसवाल तक शामिल हैं। यह सीरीज काफी रोमांचक होने वाला है। भारतीय टीम विश्व कप में मिली हार से सदमे में है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने का इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता है। इस सीरीज का लाइव प्रसारण टीवी स्पोर्ट्स 18 पर देख सकते हैं। इसके अलावा अगर आप फ्री में इस मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आप अपने मोबाइल फोन में जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।
Will anyone catch up with the Hitman? 💯🔥#CWC23 pic.twitter.com/OWMZ7EbiU6
— ICC (@ICC) November 22, 2023
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: गुजरात टाइटंस छोड़ फिर से MI में लौटेंगे हार्दिक? क्या रोहित शर्मा से छिन सकती है कप्तानी!
पूरी तरह से बदल गई टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में होने वाली सीरीज में भारतीय टीम के 3 खिलाड़ियों को छोड़कर सभी को बदल दिया गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और प्रसिद्ध कृष्णा ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आईसीसी वनडे विश्व कप की टीम में शामिल थे और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सीरीज में भी हिस्सा लेने वाले हैं। इसके अलावा सभी नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। इससे साफ है कि बीसीसीआई का ध्यान अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप पर है।