IND vs AUS: शुभमन गिल (Shubman Gill) के शानदार शतक के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) की अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया ने टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) पर शानदार पलटवार किया है। भारतीय टीम भी अब मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भी विराट कोहली का अच्छा साथ दिया।
जडेजा ने मारा शानदार छक्का
शुभमन गिल के आउट होने के बाद रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन वह विराट कोहली के साथ बिल्कुल संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन जडेजा जब 6 रनों के स्कोर पर खेल रहे थे, तभी मैथ्यू कुहनेमैन की एक गेंद पर उन्होंने कदमों का इस्तेमाल करते हुए शानदार छक्का लगाया। जिस पर विराट कोहली भी देखते रह गए।
रविंद्र जडेजा का छक्का देखने के लिए क्लिक करिए
जडेजा 16 रन पर नाबाद
रविंद्र जडेजा ने 6वें विकेट के लिए विराट कोहली का शानदार साथ दिया। विराट और जडेजा के बीच 50 रनों की अर्धशतकीय पारी पूरी हो चुकी है। फिलहाल विराट कोहली 59 और रविंद्र जडेजा 16 रन बनाकर नाबाद हैं। ऐसे में कल इन तीनों से बड़े स्कोर की उम्मीद की जा रही है।
Stumps on Day 3⃣ of the Fourth #INDvAUS Test!
---विज्ञापन---Brilliant batting display by #TeamIndia 🇮🇳 as we move to 289/3 at the end of day's play.
We will be back with Day 4 action tomorrow, with India trailing by 191 runs.
Scorecard ▶️ https://t.co/8DPghkx0DE@mastercardindia pic.twitter.com/itAO7Wb1un
— BCCI (@BCCI) March 11, 2023
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (C), शुबमैन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भारत (WK), रवींद्र जडेजा, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश
ऑस्ट्रेलिया (XI प्लेइंग): ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लेबसचेन, स्टीवन स्मिथ (C), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (WK), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुहनेमैन