Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

IND vs AUS: जडेजा ने फिर उड़ा दी Steve Smith की गिल्लियां, हिलने भी नहीं दिया, देखें

IND vs AUS:  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का आज पहला दिन है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर बैटिंग कर रही है। कंगारू टीम के लिए टीम इंडिया के लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने तीसरा झटका दिया। उन्होंने स्टीव स्मिथ को एक बार फिर क्लीन बोल्ड किया है।

जडेजा ने किया स्टीव स्मिथ का शिकार

टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा 64वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की शुरुआती 2 गेंद डाल निकली थीं। फिर तीसरी गेंद पर 1 रन बना। अब बारी थी चौथी गेंद की, जिस पर जडेजा ने स्ट्राइक पर लौटे स्टीव स्मिथ का खेल कर दिया। इस बॉल पर जडेजा ने गिल्लियां उड़ा दीं। बल्लेबाज स्मिथ चारों खाने चित रह गए। आउट होने के बाद वह हैरान-परेशान दिखे।

और पढ़िए – IND vs AUS 4th Test, Day 2 Live Score: उस्मान ख्वाजा और कैमरुन ग्रीन ने की शतकीय साझेदारी, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 270-4

जडेजा ने स्मिथ को हिलने तक नहीं दिया

जिस गेंद पर स्टीव स्मिथ आउट हुए वह पड़कर बल्ले में लगी और फिर स्टंप में घुस गई। स्मिथ गेंद को वहीं दबाना चाहते थे, लेकिन घूमती हुई गेंद ने उन्हें चकमा दिया और स्टंप में गुसकर गिल्लियां उड़ा दीं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को हिलने का मौका तक नहीं मिला। उनके पैर क्रीज पर जाम से हो गए थे। इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

और पढ़िए – PSL 2023: जो बाबर आजम न कर सके, वो फखर जमां ने कर दिखाया

स्टीव स्मिथ ने लगातार 6 पारियां खेलीं, लेकिन फिफ्टी नहीं बना पाए

भारत में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में स्टीव स्मिथ का बल्ला खामोश रहा। उन्होंने पिछले छह पारियों में 135 रन ही बनाए हैं। ऐसा पहली बाहर हुआ है जब स्मिथ अपने टेस्ट करियर में 6 पारियां खेलने के बाद एक फिफ्टी भी नहीं बना पाए। स्टीव स्मिथ चौथे टेस्ट की पहली पारी में 135 गेंद खेलकर 38 रन बनाए और रवींद्र जडेजा का शिकार बने।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत (प्लेइंग इलेवन)- रोहित शर्मा (C), शुबमैन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भारत (WK), रवींद्र जडेजा, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश

ऑस्ट्रेलिया (XI प्लेइंग)- ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लेबसचेन, स्टीवन स्मिथ (C), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (WK), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुहनेमैन

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -