IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट इंदौर में खेला जा रहा है। इस मुकाबले का पहला दिन स्पिनर्स के नाम रहा। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। इस पिच पर शुरुआत से ही कंगारू स्पिनर्स हावी रहे। इंदौर की पिच स्पिनर्स पर इस तरह मेहरबान रही कि पहले दिन गिरे कुल 14 में से 13 विकेट स्पिनर्स ने लिए, 1 रन आउट हुआ।
इंदौर में ख्वाजा ने बनाए 60 रन, भारतीय बल्लेबाज फेल
एक तरफ जहां इंदौर की पिच पर दिग्गज भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं सके। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने इसी पिच पर खेलते हुए सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। हालांकि वह गैरजरूरी स्वीप शॉट खेलकर रवींद्र जडेजा का शिकार बने और अपना विकेट गंवा बैठे।
और पढ़िए – इंग्लैंड के ‘योद्धा’ ने ठोक डाली सेंचुरी, विकेटों के पतझड़ में टीम को दिलाई शानदार जीत
I truly do not believe a first day pitch should turn this much ever. Anywhere. #INDvAUS pic.twitter.com/d7HJE2q7pQ
---विज्ञापन---— Anthony Sherratt (@AnthonySherratt) March 1, 2023
मैच के बाद ख्वाजा ने पिच को लेकर दिया बड़ा बयान
60 रन बनाने वाले उस्मान ख्वाजा ने मैच के बाद कहा कि ‘मुझे यकी नहीं हो रहा कि मैं इस पिच पर अपनी योजना के अनुसार खेल पाया। मैने स्कोर करने का प्रयास किया। जब स्कोरिंग का अवसर मिला तो शॉट्स खेले और अच्छी गेंदों को सम्मान दिया। मार्नस के साथ साझेदारी करना अच्छा था। ऐसा लगा कि नई गेंद के साथ बल्लेबाजी करना सबसे कठिन समय था।
Decision Overturned!
A successful DRS for #TeamIndia as @imjadeja gets the first wicket of the innings!
Relive the dismissal here 📽️
Live – https://t.co/t0IGbs1SIL #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/zwU5HeijXR
— BCCI (@BCCI) March 1, 2023
इंदौर पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं- ख्वाजा
इंदौर की पिच को लेकर उस्मान ख्वाजा ने कहा कि ‘यह आसान विकेट नहीं है। यह पिच सुबह और दोपहर में स्पिन कर रही थी। जिससे साफ पता चलता है कि ये स्पिन के अनुकूल विकेट है। हालांकि इसके बेहतर होने की उम्मीद है। इस बारे में कल हम और जान पाएंगे।’
स्वीप शॉट को लेकर क्या बोले ख्वाजा?
स्वीप शॉट को लेकर ख्वाजा ने अपना प्लान बताते हुए कहा कि ‘मैं ज्यादातर लेंथ बॉल पर स्वीप करता हूं। मैन आज रुक-रुक कर स्वीप का इस्तेमाल किया।’ आपको बता दें कि उस्मान ख्वाजा रवींद्र जडेजा के खिलाफ स्वीप शॉट खेलते हुए मिड विकेट एरिया में शुभमन गिल को कैच देकर आउट हुए हैं।
इंदौर में स्पिनर्स का जलवा रहा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट इंदौर में खेला जा रहा है। पहले दिन इंदौर की पिच पर स्पिनर्स का दबदबा दिखा। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर्स ने 109 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन 3 मैथ्यू कुहुमैन ने 5 विकेट लिए और 1 विके टॉड मर्फी ने झटका।
जडेजा ने चटकाए 4 विकेट
टीम इंडिया को पहली पारी में 109 रन पर आलआउट करने वाली ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल होने तक 4 विकेट खोकर 156 रन बना लिए हैं। कंगारू टीम के पास 47 रनों की लीड हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के चारों विकेट भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा ने चटकाए।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें