IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर टेस्ट का आज दूसरा दिन है। टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में पहला झटका लग गया है। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे। वह 5 रन बनाकर आउट हुए हैं। उन्हें ऑफ स्पिन नाथन लायन ने आउट किया। गिल ने पहली पारी में 21 रन बनाए थे, उन्हें इस टेस्ट में केएल राहुल की जगह शामिल किया गया था, लेकिन वह मौके को भुना नहीं पाए और सस्ते में चलते बने।
ऐसे आउट हुए शुभमन गिल
टीम इंडिया इंदौर टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है। पहला विकेट गिल के रूप में गिरा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में पांचवा ओवर लेकर आए नाथन लायन ने गिल को क्लीन बोल्ड किया। पांचवे ओवर की अंतिम गेंद पर गिल ने क्रीज से निकलकर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की थी, जिसमें वह नाकाम रहे और गेंद पर गच्चा खा गए।
और पढ़िए – IND vs AUS: ‘नहीं देखी होगी ऐसी बॉल’, Nathan Lyon ने उड़ा डाली Siraj की गिल्लियां, देखें
#ShubmanGill thaught that he is playing T20 or odi pic.twitter.com/ySi6C222r2
---विज्ञापन---— 𝗛𝗲𝗺𝗮𝗻𝘁𝗵 𝗞𝘂𝗺𝗮𝗿 👑🇮🇳 (@hemanthkumar_62) March 2, 2023
आउट होने के बाद हैरान दिखे गिल
नाथन लायन की गेंद पड़कर सीधा स्टंप में घुस गई और बल्लेबाज उसे पूरी तरह मिस कर गए। आउट होने के बाद गिल हैरान नजर आए। अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में भारत 109 रन पर आलआउट किया था, जवाब में पहली पारी में 197 रन बनाए और 88 रनों की लीड हासिल की। अब भारत को दूसरी पारी के शुरुआत में ही गिल के रूप में बड़ा झटका लग गया है।
इंदौर टेस्ट लाइव स्कोर
टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा 8 जबकि चेतेश्वर पुजारा 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत अभी 70 रन पीछे चल रही है। इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन का दूसरा सेशन चल रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया फंस चुकी है।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (w), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ (c), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (w), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By