---विज्ञापन---

IND vs AUS: सूर्या का खराब प्रदर्शन देख वसीम जाफर को आई संजू सैमसन की याद, टीम प्रबंधन से की विशेष मांग

IND vs AUS: टी20 के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव लगातार दूसरे वनडे में भी गोल्डन डक का शिकार हुए। उन्हें मिचेल स्टार्क ने शून्य के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। 3 मैच की वनडे सीरीज में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब सूर्या बिना खाता खोले आउट हो गए। सूर्या के इस खराब प्रदर्शन […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Mar 20, 2023 16:38
Share :
Suryakumar Yadav Sanju Samson IND vs AUS 3rd odi
Suryakumar Yadav Sanju Samson IND vs AUS 3rd odi

IND vs AUS: टी20 के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव लगातार दूसरे वनडे में भी गोल्डन डक का शिकार हुए। उन्हें मिचेल स्टार्क ने शून्य के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। 3 मैच की वनडे सीरीज में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब सूर्या बिना खाता खोले आउट हो गए।

सूर्या के इस खराब प्रदर्शन के बाद कई खिलाड़ी उन्हें अपना गेम सुधारने का बोल रहे हैं। वहीं पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने उनकी जगह एक बार फिर से संजू सैमसन को मौका देने की मांग की है। जाफर के मुताबिक सूर्यकुमार यादव अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन अगर वे ऐसे ही प्रदर्शन करते रहे तो उनकी जगह संजू को मौका देना एक खराब विकल्प नहीं रहेगा।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –WPL 2023: गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

वसीम जाफर ने की ये मांग

मैच के बाद ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए वसीम जाफर ने कहा कि – ‘”हम सूर्यकुमार यादव के साथ सहानुभूति रख सकते हैं क्योंकि उन्होंने जो पहली गेंद का सामना किया वह 145 क्लिक की थी। इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह चुनौतीपूर्ण है जब एक बाएं हाथ का सीमर गेंद को वापस अंदर लाने की कोशिश करता है। फिर भी उन्हें ये अनुमान लगाना चाहिए था कि जब मिचेल स्टार्क गेंदबाजी करते हैं, वह स्टंप्स पर आक्रमण करेगा और गेंद को स्विंग करा सकता है।

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा कि – ‘हमें देखना होगा कि तीसरे वनडे में प्रबंधन उसके साथ रहता है या नहीं अन्यथा संजू सैमसन को मौका देना बुरा विकल्प नहीं है क्योंकि उसने मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन किया है और वह एक अच्छा खिलाड़ी है।’

संजू सैमसन के वनडे रिकॉर्ड्स

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन ने भारत के लिए अब तक सिर्फ 11 वनडे मैच खेले हैं हालांकि उनका इसमें रिकॉर्ड बेहतर रहा है। उन्होंने टीम के लिए 66 के एवरेज से 330 रन बनाए हैं और इसमें दो अर्धशतक भी शामिल है। इनमें से एक अर्धशतक तो न्यूजीलैंड के खिलाफ 2022 में मुश्किल परिस्थिति में आया था। ऐसे में वे भारत के लिए एक मजबूत खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Mar 20, 2023 02:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें