IND vs AUS Live: भारतीय टीम दिल्ली टेस्ट में फंस गई है। फिलहाल टीम इंडिया के चार बल्लेबाज आउट हो गए हैं। लेकिन लोकल बॉय विराट कोहली ने मोर्चा संभाल लिया है। विराट कोहली फिलहाल 14 रन बनाकर क्रीच पर है। खास बात यह है कि नाथन लायन ने अब तक सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को परेशान किया। लेकिन विराट ने स्पिनरों को ही टारगेट किया।
विराट ने लगाया शानदार चौका
विराट कोहली ने खुनेमन की गेंद पर शानदार चौका मारा। गेंद टप्पा लेकर सीधी अंदर की तरफ आ रही थी, लेकिन विराट ने कलाइंयों का इस्तेमाल करते हुए शानदार ड्राइव लगाया। जिसके बाद फील्डर गेंद के पीछे ही दौड़ते नजर आए, गेंद गोली की रफ्तार से बाउंड्री की तरफ भागी और चौका हो गया।
और पढ़िए – भारत की हालत खस्ता, Lyon ने टीम इंडिया की कमर तोड़ी
Oh, sublime! 😍
---विज्ञापन---Pin-point precision from @imVkohli to send the ball racing to the fence! Manifesting a big one from the King today 🤞🏻🔮
Tune-in to the action in the Mastercard #INDvAUS Test on Star Sports & Disney+Hotstar! #BelieveInBlue #TestByFire pic.twitter.com/6kYFRs9Jyq
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 18, 2023
फिलहाल विराट कोहली 14 रन बनाकर क्रीच पर जमे हुए हैं। टीम इंडिया के लिए विराट कोहली की तरफ से बड़ी पारी खेलना बहुत जरूरी है। विराट कोहली के साथ रविंद्र जडेजा भी क्रीच पर जमे हुए हैं। लेकिन टीम इंडिया फिलहाल संघर्ष पूर्ण स्थिति में है।
और पढ़िए – गजब करते हो नसीम शाह, पीएसएल में पहन लिया BPL का हेलमेट, PCB ने दी ये सजा
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (w), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मैथ्यू कुह्नमैन
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें