IND vs AUS Live: दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भी पलटवार किया है। टीम इंडिया के चार विकेट गिर चुके हैं। फिलहाल क्रीच पर विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जमे हुए है। 88 रनों पर टीम इंडिया के चार बल्लेबाज आउट हो चुके हैं।
रोहित-राहुल आउट
भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर आउट हो चुके हैं। कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा।
और पढ़िए – ये Virat Kohli की क्लास है, बल्ले से लगते ही गेंद गोली की तरह भागी, देखें VIDEO
Lunch on Day 2 of the 2nd Test#TeamIndia 88/4, trail by 175 runs.
---विज्ञापन---Scorecard – https://t.co/1DAFKevk9X #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/z7DtHitFyY
— BCCI (@BCCI) February 18, 2023
नाथन लायन ने झटके चार विकेट
दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भी स्पिन देखने को मिल रही है। कंगारू टीम के स्पिनर नाथन लायन ने टीम इंडिया के अब तक सभी चारों विकेट निकाले हैं। पहले सेशन में कुल 26 ओवर का खेल हुआ जहां भारत ने 67 रन बनाकर चार विकेट गंवा दिए।
कप्तान रोहित शर्मा 32, इस दौरान केएल राहुल 17, 100 टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा 00 और श्रेयस अय्यर 04 रन बनाकर आउट हुए। भारत का स्कोर 4 विकेट पर 88 रन है। चारों विकेट नाथन लायन ने निकाले। जिससे टीम इंडिया फिलहाल दवाब में नजर आ रही है।
और पढ़िए – Suzie Bates ने रचा इतिहास, बन गईं ऐसा करने वाली दुनिया की पहली बल्लेबाज
विराट-जडेजा क्रीच पर
फिलहाल क्रीच पर पिछले मैच के मैन ऑफ द मैच रविंद्र जडेजा 15 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि विराट कोहली 14 रन बनाकर जमे हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के 263 रनों के जवाब में टीम इंडिया फिलहाल 175 रन पीछे हैं। भारत की तरफ से अब तक सभी बल्लेबाज नाकाम नजर आ रहे है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें