IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल यानी 9 फरवरी से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी होनी है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। नागपुर की पिच रैंक टर्नर बताई जा रही है, जिस पर स्पिनर्स घातक साबित हो सकते हैं। टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया खास तैयारी के साथ मैदान में उतर रही है। नागपुर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने अश्विन को लेकर बड़ी बात कही है।
अश्विन को लेकर स्टीव स्मिथ ने दिया ये जवाब
दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टीव स्मिथ से पूछा गया कि क्या ऑस्ट्रेलिया की टीम अश्विन को लेकर जरूरत से ज्यादा सोच रही है? इस पर स्मिथ ने जवाब में कहा कि ‘हमने कई स्पिनर के खिलाफ अभ्यास किया है। महेश उनमें से एक है। वह अश्विन की शैली में बॉलिंग करता है। हम चीजों को ज्यादा नहीं सोच रहे हैं। बेशक अश्विन बेहतरीन गेंदबाज हैं, लेकिन हमारे पास उसका मुकाबला करने की योजना है’।
और पढ़िए – नागपुर पिच पर इन 2 भारतीय गेंदबाजों की बोलती है तूती…आंकड़े देख कांप रही ऑस्ट्रेलिया!
अश्विन के खिलाफ खास तैयारी है- अश्विन
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम नागपुर टेस्ट से पहले रविचंद्रन अश्विन की तरह गेंदबाजी करने वाले महेश पिठिया के खिलाफ पिछले 1 हफ्ते से प्रैक्टिस कर रही है। प्रैक्टिस करने के बाद स्टीव स्मिथ ने अश्विन के खिलाफ योजना होने की बात कही है। इसका मतलब है कि अश्विन के खिलाफ कंगारू पूरी तैयारी के साथ मैदान में होंगे।
और पढ़िए – क्या अश्विन से डर रही है ऑस्ट्रेलिया?….बेखौफ स्टीव स्मिथ ने दिया ये जवाब
पहले दो टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें