IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट पर टीम इंडिया ने कब्जा किया। पहली पारी में रोहित शर्मा के शतक और दूसरी पारी में स्पिनर्स की घातक गेदंबाजी के दम पर टीम इंडिया ने यह मुकाबला पारी और 132 रनों से जीत लिया है। इस जीत में वैसे तो सभी को यागदान रहा, लेकिन जीता का हीरो ‘RRR’ बना। आखिर क्या है इस नाम का मतलब, आपको नीचे विस्तार से बताते हैं….
दरअसल, टीम इंडिया ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 177 पर बुक कर दिया था। जब भारत पहली पारी में खेलने उतरी थो केएल राहुल, अश्विन, पुजारा और विराट कोहली सस्ते में आउट हो गए थे। इसके बाद रोहित शर्मा ने पारी को संभाला और शतक बनाया। रोहित के अलावा रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने मिलकर 8 विकेट लिए थे।
और पढ़िए – ‘अन्ना और भैया एक ही हैं’, R अश्विन ने क्यों कहा-यह गलती सुधार लीजिए, देखें VIDEO
A splendid five-wicket haul in the second innings from @ashwinravi99 inspires #TeamIndia to a comprehensive victory in the first #INDvAUS Test 🙌🏻
---विज्ञापन---Scorecard ▶️ https://t.co/SwTGoyHfZx…#INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/wvecdm80k1
— BCCI (@BCCI) February 11, 2023
सचिन ने दिया था RRR नाम
नागपुर टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया के लिए रोहित-जडेजा और अश्विन का खेल देखते हुए महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने इन तीनों खिलाड़ियों को RRR नाम दिया था। क्योंकि इन तीनों खिलाड़ियों के नाम का पहला अक्षर R से शुरू होता है। सचिन ने ट्वीट में इन तीनों की तारीफ भी की थी।
और पढ़िए – ‘मैं आजकल काफी घबराया हुआ हूं’…जानिए अश्विन ने क्यों दिया ये बड़ा बयान
𝐑𝐑𝐑 💥 🔥
The trio of Rohit, Ravindra & Ravichandran have helped India get ahead in this Test.@ImRo45 has led from the front with his 100 while @ashwinravi99 & @imjadeja have got us important breakthroughs.#INDvAUS pic.twitter.com/JTipYmxpKt
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 10, 2023
RRR यानी रोहित-रवींद्र जडेजा-रविचंद्रन अश्विन बने जीत के हीरो
सचिन के संकेत बाद ये तीनों खिलाड़ी नागपुर टेस्ट में जीत के हीरो बनकर उभरे। रोहित शर्मा ने पहली पारी में शतक बनाकर टीम को मुश्किल स्थिति से निकाला, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने दोनों पारियों में मिलाकर 8 विकेट लिए। और 23 रन बना। वहीं रवींद्र जडेजा ने दोनों पारियों में 7 विकेट लिए और 70 रनों की शानदार पारी खेली। इस बढ़िया प्रदर्शन के लिए जडेजा को मैन ऑफ द मचै से भी नवाजा गया।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया नागपुर टेस्ट स्कोरकार्ड
अगर नागपुर टेस्ट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारत ने 177 पर कंगारूओं को पहली पारी में बुक कर दिया। फिर भारत ने अपनी पारी में खेलते हुए 400 रन बनाए थे और 223 रनों की लीड ले ली थी। इसके बाद तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी और 91 रन पर सिमट गई। इस तरह भारत ने यह मैच पारी और 132 रनों से अपने नाम किया।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें