IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी का पहला मैच नागपुर में खेला जाना है। 4 टेस्ट मैचों की इस सीरीज पर दोनों टीमें कब्जा जमाना चाहेंगी। चारों टेस्ट अलग-अलग पिचों पर होंगे। नागपुर के जिस विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच पर पहला मुकाबला खेला जाना है वह कैसी है? इस आर्टिकल में हम आपके लिए पिच रिपोर्ट लेकर आए हैं।
नागपुर की पिच से किसे मदद मिलेगी ये तो मैच के दौरान पता चलेगा, लेकिन इससे पहले पिच रिपोर्ट पर नजर डालें तो यहां गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के लिए मदद मिलेगी। लेकिन यह कंडीशन पर डिपेंड करेगा। आइए नीचे विस्तार से जानते हैं।
और पढ़िए –Border-Gavaskar Trophy: ‘टर्निंग ट्रैक पर कमाल करेंगे सूर्या’, रवि शास्त्री ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
नागपुर पिच रिपोर्ट (Nagpur Pitch Report in Hindi)
दरअसल, नागपुर की पिच लाल मिट्टी की बनी हुई है। यही वजह है कि यहां उछाल मिलती है। शुरुआत में इससे तेज गेंदबाजों को जबरदस्त फायदा मिल सकता है, जबकि विकेट से बाउंस मिलने के चलते बल्लेबाजी भी करना आसान हो जाता है, ऐसे में बल्लेबाज यहां धमाल मचा सकते हैं, क्योकि बाउंस के चलते बॉल सीधे बैट पर आती है।
नागपुर पिच से किसे मिलेगा फायदा?
रिपोर्ट्स के अनुसार, नागपुर की की आउटफील्ड बहुत तेज है, इसका फायदा बल्लेबाज उठा सकते हैं। विकेट पर जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा पिच स्लो होती चली जाएगी, जिससे स्पिनर्स और स्लो गेंदबाजों को मदद मिलना तय है। कुल मिलाकर इस पिच पर समय स्थिति के हिसाब से गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के लिए मदद मिलेगी।
नागपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैचों का हाल
नागपुर में कुल 5 टेस्ट खेले गए हैं। जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 2 मैच जीते हैं, जबकि पहले गेंदबाज करने वाली टीम भी 2 मैच जीती है। पहली पारी का औसत स्कोर 345 है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 418 रहता है। तीसरी पारी का औसत स्कोर 261 है, जबकि चौथी पारी का औसत स्कोर 209 रहता है। इस ग्राउंड पर उच्चतम कुल 610/6 (176.1 ओवर) है।
और पढ़िए –IND vs AUS: रवि शास्त्री की इंडिया ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर बड़ी भविष्यवाणी, रोहित शर्मा की टेंशन…
बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी के लिए पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें