---विज्ञापन---

Women’s T20 World Cup 2023: मुनीबा अली ने जड़ा विश्वकप का पहला शतक, पाकिस्तान ने आयरलैंड को दी मात

PAK-W vs IRE-W: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में कई रोमांचक मैच हो रहे हैं और इसमें बड़े-बड़े रिकॉर्ड भी बन रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार की देर रात पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच मैच खेला गया जिसे पाक की टीम ने आसानी से जीत लिया। इस मैच […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Apr 23, 2024 22:27
Share :
Womens T20 World Cup 2023 Muneeba Ali Pak-w vs IRE-W
Womens T20 World Cup 2023 Muneeba Ali Pak-w vs IRE-W

PAK-W vs IRE-W: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में कई रोमांचक मैच हो रहे हैं और इसमें बड़े-बड़े रिकॉर्ड भी बन रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार की देर रात पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच मैच खेला गया जिसे पाक की टीम ने आसानी से जीत लिया। इस मैच की हीरो पाकिस्तान की ओपनर मुनीबा अली रही जिन्होंने शतक जड़ते ही इतिहास रच दिया।

वहीं मैच की बात करें तो इसमें आयरलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया हालांकि ये दांव उन पर ही भारी पड़ गया और पाकिस्तान ने 166 रनों का विशाल लक्ष्य दिया जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम पत्तों की तरह बिखर गई सिर्फ 70 रन ही बना सकी। इसी के साथ पाकिस्तान ने टूर्नामेंट की पहली जीत हासिल की।

---विज्ञापन---

मुनीबा अली ने शतक जड़ रच दिया इतिहास

बाएं हाथ की बल्लेबाज मुनीबा अली ने टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप बी के मैच में आयरलैंड के खिलाफ 66 गेंदों में शतक पूरा किया। वे 68 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के की मदद से 102 रन बनाकर आउट हुईं और इसी के साथ पाकिस्तान के लिए शतक जड़ने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई। वहीं टी20 विश्वकप में भी शतक जड़ने वाली वे सांतवी खिलाड़ी बन गई हैं।

पाकिस्तान प्लेइंग 11

मुनीबा अली (wk), जावेरिया खान, बिस्माह मारूफ (c), निदा डार, तुबा हसन, आयशा नसीम, आलिया रियाज, फातिमा सना, आइमन अनवर, नाशरा संधू, सादिया इकबाल

आयरलैंड प्लेइंग 11

एमी हंटर, गेबी लुईस, ओर्ला प्रेंडरगास्ट, लॉरा डेलनी (c), आइमर रिचर्डसन, लुईस लिटिल, मैरी वाल्ड्रॉन (wk), लिआह पॉल, अर्लीन केली, कारा मरे, जेन मैगुइरे

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Feb 16, 2023 09:01 AM
संबंधित खबरें