ODI World Cup 2023. जैसे-जैसे वर्ल्ड कप 2023 अपने अंत की ओर बढ़ रहा है। वैसे-वैसे फैंस के बीच यह जानने की ललक बढ़ती जा रही है कि इस संस्करण का ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ कौन होगा। जारी वर्ल्ड कप में खेल के तीनों पहलुओं में कुछ असाधारण प्रदर्शन देखने को मिले हैं। वानखेड़े में अफगानिस्तान के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल की खेली गई आतिशी पारी, कोलकाता में किंग कोहली द्वारा उम्दा बल्लेबाजी करते हुए सचिन के शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करना और लखनऊ में मोहम्मद शमी की 22 रन खर्च कर चार विकेट की धारधार गेंदबाजी प्रमुख है।
इनके अलावा कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्होंने वर्ल्ड कप में अपनी उम्दा बल्लेबाजी से जमकर चमक बिखेरी। वहीं गेंदबाजी में कई शीर्ष में शामिल रहे। बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर आईसीसी ने कुछ खिलाड़ियों के नाम साझा किए हैं। फैंस यहां वोट कर अपने फेवरेट खिलाड़ी का चुनाव कर सकते हैं। आईसीसी द्वारा साझा किए गए नाम कुछ इस प्रकार हैं-
Your time to decide! 📩
Cast your vote now for the Fans’ Player of the Tournament in #CWC23 🌟⬇️https://t.co/eiTLVMY7gF
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) November 18, 2023
विराट कोहली:
लिस्ट में पहला नाम भारतीय अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली का है। टूर्नामेंट में वह बिल्कुल नए अंदाज में नजर आ रहे हैं। स्टार बल्लेबाज ने सेमी फाइनल मुकाबले में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट में अपने 700 रन के आंकड़ों को पार किया। यही नहीं उन्होंने इस उम्दा पारी के साथ ही सचिन के वनडे फॉर्मेट में लगाए गए शतकों के रिकॉर्ड को भी तोड़ा। इससे पहले उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ उम्दा बल्लेबाजी करते हुए वनडे फॉर्मेट में सचिन के शतकों के बराबरी की थी।
एडम जंपा:
मौजूदा टूर्नामेंट में किंग कोहली के तरह ही ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जंपा भी अपने आलोचकों को करारा जवाब दे रहे हैं। 31 वर्षीय स्पिनर ने अपनी धारधार गेंदबाजी से सबका दिल जीता है। टूर्नामेंट में वह 21.40 की औसत सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं।
क्विंटन डी कॉक:
सेमी फाइनल में जरूर दक्षिण अफ्रीका की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मायूसी हाथ लगी है, लेकिन बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक की जितनी सराहनी की जाए कम है। टूर्नामेंट में उन्होंने कुल 10 मैच खेले। इस बीच 10 पारियों में 59.40 की औसत से 594 रन बनाने में कामयाब रहे। टूर्नामेंट में वह सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।
मोहम्मद शमी:
मोहम्मद शमी को शुरूआती कुछ मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन जब मिला तो उन्होंने अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से सबको दीवाना बना दिया। भारतीय तेज गेंदबाज ने टूर्नामेंट में अबतक केवल छह मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनको छह पारियों में 9.13 की औसत से 23 सफलता हाथ लगी है। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज हैं।
20 years later, they meet again in the Men’s CWC Final 🏆
All about the #CWC23 Final ➡️ https://t.co/DYhuEFNkZx pic.twitter.com/wZbjKvkhfz
— ICC (@ICC) November 18, 2023
रचिन रवींद्र:
टूर्नामेंट के आगाज से पहले रचिन रवींद्र के बारे में बहुत कम ही लोग जानते थे, लेकिन जब टूर्नामेंट शुरू हुआ तो उन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सबको दीवाना बना दिया। रवींद्र वर्ल्ड कप 2023 में अपनी टीम के लिए 578 रन बनाने के साथ-साथ पांच विकेट चटकाने में कामयाब रहे।
ग्लेन मैक्सवेल:
मैक्सवेल (398 रन और पांच विकेट) ने अपनी आक्रामकता से हर किसी का दिल जीता है। अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई उनकी नाबाद दोहरी शतकीय पारी को पूरी दुनिया हमेशा याद रखेगी। टूर्नामेंट में वह बल्ले के साथ-साथ अपनी टीम के लिए गेंद से भी हिट हो रहे हैं।
रोहित शर्मा:
रोहित शर्मा ने पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम को तेज तर्रार शुरुआत दिलाई है। वर्ल्ड कप 2023 में उनके बल्ले से 55.00 की स्ट्राइक रेट से 550 रन निकले हैं। जारी टूर्नामेंट में वह सर्वाधिक रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं।
जसप्रीत बुमराह:
वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाजी क्रम की अगुवाई कर रहे बुमराह ने भी अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने सधी गेंदबाजी करते हुए 3.98 की इकोनॉमी से 330 रन खर्च करते हुए 18 विकेट चटकाए हैं।
डेरिल मिचेल:
मिचेल का बल्ला भी वर्ल्ड कप 2023 में जमकर चला। भारत के खिलाफ वह दोनों मुकाबलों में शतक लगाने में कामयाब रहे। न्यूजीलैंड के लिए वह रवींद्र के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे।