नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शानदार शतक जमाया था। हेड को अहम मुकाबले में शतक के बाद टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में बड़ा इनाम मिला है। द ओवल में भारत के खिलाफ WTC फाइनल के पहले दो दिनों में 163 रन बनाकर हेड ने 3 स्थान की छलांग लगाई। वह 884 रेटिंग पॉइंट्स के साथ शीर्ष तीन में शामिल हो गए हैं। टेस्ट रैंकिंग में पहले तीन स्थानों पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का कब्जा हो गया है। खास बात यह है कि ऐसा 39 साल बाद हुआ है जब एक ही देश के तीन बल्लेबाज टॉप पर हैं। मार्नस लाबुशेन पहले और स्टीव स्मिथ दूसरे पर काबिज हैं।
1984 में वेस्ट इंडीज ने किया था कारनामा
इससे पहले 1984 में वेस्ट इंडीज के तीन बल्लेबाजों ने यह कारनामा पहली बार करके दिखाया था। गॉर्डन ग्रीनिज, क्लाइव लॉयड और लैरी गोम्स टेस्ट क्रिकेट की रैंकिंग में टॉप तीन पोजीशन पर काबिज रहे थे। 39 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों ने यह कारनामा फिर से दोहराया है।
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा भी 777 अंकों के साथ नौवें स्थान पर काबिज हैं। यानी टॉप-10 में अब ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाज शामिल हो गए हैं। एलेक्स कैरी ने भी 48 और नाबाद 66 रनों के बाद लंबी छलांग लगाई है। उन्होंने 11 स्थानों की छलांग के साथ 36वें स्थान पर रखा गया। रोहित शर्मा 12वें और विराट कोहली 13वें स्थान पर हैं।
अश्विन का जलवा बरकरार
टेस्ट गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन ल्योन इंग्लैंड के तेज ओली रॉबिन्सन (777) के साथ छठे स्थान पर रहे। ल्योन को पहली पारी के फाइनल में गेंदबाजी करने का बहुत कम मौका दिया गया था। हालांकि उन्होंने एक विकेट लिया। स्पिनर ने भारत की दूसरी पारी में 41 रन देकर 4 विकेट चटकाए। रैंकिंग में नीचे की ओर स्कॉट बोलैंड को काफी फायदा हुआ। वे मोहम्मद सिराज से चार स्थान आगे 36वें स्थान पर पहुंच गए। रविचंद्रन अश्विन फाइनल में भारत की हार के बावजूद 860 अंकों के साथ नंबर 1 पर बने हुए हैं।
शार्दुल ठाकुर को फायदा
टेस्ट ऑल-राउंडर रैंकिंग में शीर्ष दस में कोई बदलाव नहीं हुआ, हालांकि कैमरन ग्रीन ने एक स्थान की छलांग लगाकर 15वां स्थान हासिल किया, जबकि भारत के शार्दुल ठाकुर ने टेस्ट के दौरान गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर 31वें स्थान पर तीन पायदान की छलांग लगाई।
Edited By