Sunday, October 1, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

ICC Test Ranking: बाबर आजम ने लगाई छलांग, अब इस नंबर पर पहुंचा स्टार बल्लेबाज

ICC Test Ranking: Babar Azam इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच के बाद लेटेस्ट रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। 

नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से बुधवार को टेस्ट की लेटेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को बड़ा फायदा हुआ है। लेटेस्ट रैंकिंग में बाबर इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच के बाद चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।

पांचवें स्थान पर खिसके जो रूट 

इस टेस्ट के दौरान खेली गई एक पारी में जो रूट ने 56 रन बनाए। इसके बावजूद उनकी रेटिंग में एक स्थान की गिरावट आई है। रूट के रेटिंग अंक 871 से घटकर 861 हो गए, जिससे वह रैंकिंग में पांचवें स्थान पर खिसक गए। वहीं, बाबर आजम 862 रेटिंग अंकों के साथ रूट से आगे निकलने में सफल रहे। उन्होंने रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल किया।

आयरलैंड के बल्लेबाजों को भी फायदा 

डबल सेंचुरी जड़ने वाले इंग्लिश बल्लेबाज ओली पोप 10 स्थानों की छलांग लगाकर 637 अंकों के साथ 23वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि शतकवीर बेन डकेट 602 की रेटिंग के साथ आठ स्थान ऊपर 34वें स्थान पर पहुंच गए। आयरलैंड के बल्लेबाजों को भी काफी फायदा हुआ है। एंडी मैकब्रिन 86 रनों की नाबाद पारी के साथ ने 28 स्थान ऊपर पहुंच गए। जबकि मार्क अडायर ने 32 स्थान की छलांग लगाई।

ये हैं दुनिया के टॉप-10 टेस्ट बल्लेबाज

मार्नस लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया 915 अंक
केन विलियमसन न्यूजीलैंड 883 अंक
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 872 अंक
बाबर आजम पाकिस्तान 862 अंक
जो रूट इंग्लैंड 861 अंक
ट्रैविस हैड ऑस्ट्रेलिया 853 अंक
उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया 815 अंक
डेरिल मिचेल न्यूजीलैंड 792 अंक
दिमुथ करुणारत्ने श्रीलंका 780 अंक
ऋषभ पंत भारत 766 अंक

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -