ODI World Cup 2023 IND vs NZ: विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए शतक जमाया। इस शतक के साथ विराट कोहली ने एक नया इतिहास रच दिया है। विराट का ये वनडे इंटरनेशनल में 50वां शतक है और उन्होंने अब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है।
कोहली अब वनडे इंटरनेशनल में 50 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए है। पूरी दुनिया अब विराट को इस बड़े कारनामे के लिए शुभकामनाएं दे रही है। वहीं विराट द्वारा यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने के बाद उनके बचपन के कोच भी बेहद खुश दिखे। इस मैच को जीतते ही भारतीय टीम सीधे फाइनल में प्रवेश कर लेगी।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: राहुल ने लिया हैरतअंगेज कैच, Virat भी हुए हैरान… फील्डिंग कोच को किया ईशारा, Watch Video
विराट ने अपने बचपन के कोच का जीता दिल
विराट के 50वें शतक के बाद उनके बचपन के कोच राजकुमार ने बताया कि “मेरे लिए इससे बेहतर कुछ नहीं है। हर कोई खुश है, उनके सभी प्रशंसक खुश हैं। एक कोच के रूप में मेरे लिए, विराट द्वारा अपना 50 वां वनडे शतक बनाने और विश्व रिकॉर्ड बनाने से बड़ा कोई अन्य क्षण नहीं हो सकता है। यह एक बड़ी उपलब्धि है और मैं उनके लिए खुश हूं। मुझे उम्मीद है कि वह अपना फॉर्म इसी तरह जारी रखेंगे।”
Most runs in a single edition of Men's ODI Cricket World Cup ⬇️
Virat Kohli 👏👏 #TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/tpSahvSaEL
— BCCI (@BCCI) November 15, 2023
भारत ने बनाए 397 रन
मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 397 रन बनाए है। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक जमाया। जहां विराट ने 117 और अय्यर ने 105 रनों की पारी खेली।
Innings Break!
A stellar batting display by #TeamIndia as we set a target of 398 in Semi-Final 1! 🙌
Over to our bowlers 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/FnuIu53xGu#CWC23 | #MenInBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/R4CKq3u16m
— BCCI (@BCCI) November 15, 2023
इसके अलावा शुभमन गिल ने 80, रोहित शर्मा 47 और केएल राहुल ने नाबाद 39 रनों की पारी खेली। अब इस मैच को जीतने के लिए कीवी टीम को 398 रन बनाने है जो इतना आसान नहीं होने वाला है। न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए टिम साउदी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए।