---विज्ञापन---

World Cup 2023: फाइनल को लेकर रोहित की रणनीति तैयार! ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मैच से भारत को मिला जीत का मंत्र

ODI World Cup 2023: विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल से सीख लेकर कप्तान रोहित शर्मा फाइनल मैच के लिए करेंगे रणनीति तैयार।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Nov 17, 2023 14:17
Share :
icc odi world cup 2023 final ind vs aus rohit sharma strategy
Image Credit: Social Media

ODI World Cup 2023: विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना भारतीय टीम से होगा। लेकिन दूसरे सेमीफाइनल ने ऑस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि भारतीय टीम को भी बहुत कुछ सिखाया है अब इस मैच को देखने के बाद रोहित ने भी अपनी रणनीति तैयार कर ली होगी। इस लो स्कोरिंग मैच से भारतीय टीम को भी जीत के कई मंत्र मिले है।

दूसरे सेमीफाइनल से टीम इंडिया को मिली सीख

---विज्ञापन---

बता दें, दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने कई मौके पर बड़ी गलती की तो एक दो मौके पर कुछ सही फैसले भी लिए। इस मैच में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों ने गुच्छे में विकेट गंवाए।

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: फाइनल मैच से पहले मौसम विभाग की चेतावनी, क्या बारिश डालेगी खलल?

---विज्ञापन---

अब टीम इंडिया को फाइनल में ऐसे गलती से बचना होगा। साउथ अफ्रीका ने महज 24 रन पर ही अपने 4 विकेट गवां दिए थे। हालांकि एक समय मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भी यहीं गलती दोहराई थी लेकिन स्कोर कम था और छोटी-छोटी साझेदारियों में कंगारू टीम को जीता दिया।

दूसरी तरफ इस मैच में देखा गया कि कैसे दोनों कप्तानों ने अपने-अपने पार्ट टाइम गेंदबाजों का सही समय पर इस्तेमाल किया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने ट्रेविस हेड से सही समय पर गेंदबाजी कराई और उन्होंने टीम को 2 विकेट भी निकाल कर दिए। वहीं दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने एडन मार्करम से गेंदबाजी कराई और उन्होंने टीम को बड़ी विकेट दिलाई।

इसके अलावा हमने देखा कि कैसे साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने मैच में कैच छोड़े। इतने बड़े मुकाबले में ये कैच पकड़ा बेहद जरूरी होता है अगर आपकों मैच जीतना है। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल कई सारे कैच छोड़े जिसके चलते भी उनको हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में टीम इंडिया फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने ये गलती करने से जरूर बचेगी। बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

 

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Nov 17, 2023 02:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें