---विज्ञापन---

ICC Men’s T20I Bowling Rankings: अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का जलवा, राशिद खान बने ‘किंग’

ICC Men’s T20I Bowling Rankings: आईसीसी ने बुधवार को ताजा टी20 की रैंकिंग जारी की है, जिसमें बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। टी20 की बॉलिंग रैंकिंग में अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान को जबरदस्त फायदा मिला है और वह ICC टी-20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। राशिद […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Mar 31, 2023 11:42
Share :
ICC Men's T20I Bowling Rankings
ICC Men's T20I Bowling Rankings

ICC Men’s T20I Bowling Rankings: आईसीसी ने बुधवार को ताजा टी20 की रैंकिंग जारी की है, जिसमें बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। टी20 की बॉलिंग रैंकिंग में अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान को जबरदस्त फायदा मिला है और वह ICC टी-20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। राशिद इस फॉर्मेट में निरंतर शानदार प्रदर्शन करने वाले प्लेयर हैं।

राशिद खान ने इंटरनेशन क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा बुधवार को जारी नई रैंकिंग में टॉप पर मौजूद श्रीलंकाई स्पिनर वनिंदु हसरंगा को पछाड़ा है। उन्होंने हाल में पाकिस्तान को टी20 सीरीज में कप्तानी करते हुए 2-1 से हराया था। जिसमें उन्होंने 3 विकेट निकाले थे। इस दौरान राशिद का इकॉनोमी रेट बेहद शानदार रहा था, अब राशिद को इस प्रदर्शन का फायदा रैंकिंग में मिला है।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – BAN vs IRE: शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, बन गए दुनिया के नंबर 1 बॉलर

राशिद 710 अंकों के साथ टॉप पर

टी20 रैंकिंग की बात करें तो राशिद खान के 710 अंक हो गए हैं। दूसरे नंबर पर मौजूद वानिंदु हसरंगा 695 अंक के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। ताजा टी20 बॉलिंग रैंकिंग में विशेष रूप से अफगानिस्तान के तीन खिलाड़ी टॉप-10 में शामिल हो गए हैं।

और पढ़िए –  BAN vs IRE: लिटन दास का बड़ा धमाका, हाहाकारी पारी से रच दिया इतिहास

आईसीसी बॉलिंग रैंकिंग में अफगानिस्तान के 3 खिलाड़ियों का जलवा

राशिद खान के अलावा अफगानिस्तान टीम के 2 खिलाड़ियों ने भी छलांग लगाई हैं। साथी फजलहक फारूकी को स्थान का बड़ा फायदा मिला है। वह सातवें नंबर पर आ गए हैं। जबकि मुजीब उर रहमान पांचवे नंबर पर काबिज हैं। फहजल फारुकी ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में कुल पांच विकेट लिए थे, जबकि मुजीब ने 4 विकेट चटकाए थे।

आईसीसी मेंस टी20 बॉलिंग रैंकिंग के टॉप पांच बॉलर

  • राशिद खान, 702 रेटिंग प्वाइंट
  • वानिंदु हसरंगा, 695 रेटिंग प्वाइंट
  • जोश हेजलवुड, 690 रेटिंग प्वाइंट
  • आदिल रशीद, 684, रेटिंग प्वाइंट
  • मुजीब-उर रहमान, 681 रेटिंग प्वाइंट
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 29, 2023 03:12 PM
संबंधित खबरें