नई दिल्ली: क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर प्ले-ऑफ मुकाबले के दौरान आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन करने के मामले में तीन खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया है। यूएसए और जर्सी के बीच 4 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच विवाद सामने आया था।
हाई-वोल्टेज मैच में यूएसए के दो खिलाड़ी अली खान और जसदीप सिंह और जर्सी के इलियट माइल्स को आईसीसी आचार संहिता के लेवल-1 के उल्लंघन के लिए सजा दी गई है। खान को आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी माना गया है। इसके तहत यह कहा गया है कि एक अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान बल्लेबाज को आउट करने के बाद भाषा, कार्यों या इशारों के जरिए उसे अपमानित किया जाता है तो ये नियम विरुद्ध है।
और पढ़िए – PAK vs NZ: ‘आसान नहीं होगा…’, पाकिस्तान के खिलाफ T-20 सीरीज से पहले स्टार ऑलराउंडर की बढ़ी धड़कन
अगले दो मैचों से बाहर, 15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना
खान को एक डिमेरिट पॉइंट मिला है। जिसका मतलब है कि वह अगले दो मैच या तो T20I या ODI नहीं खेल पाएंगे। खान पहले ही तीन डिमेरिट पॉइंट हासिल कर चुका है। 24 महीने के अंदर कुल चार डिमेरिट पॉइंट हासिल करने के बाद अनुच्छेद 7.6 के अनुसार दो मैचों के सस्पेंशन में बदल दिया गया है। उन पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना भी लगाया गया है।
तीनों खिलाड़ियों ने स्वीकार किया अपराध
वहीं टीम के साथी जसदीप सिंह पर मैच फीस का 30% जुर्माना लगाया गया। उन्हें संहिता के अनुच्छेद 2.12 का उल्लंघन करने के लिए दो डिमेरिट अंक दिए गए हैं। ये अनुच्छेद खिलाड़ी, खिलाड़ी सहायता कार्मिक, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य व्यक्ति के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क से संबंधित है।
दूसरी ओर जर्सी के इलियट माइल्स पर मैच फीस का 15% जुर्माना लगाया गया है। उन्हें कोड के अनुच्छेद 2.3 का उल्लंघन करने के लिए एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया है। इस नियम के तहत अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान किसी को अपशब्द कहने से संबंधित है। हालांकि मामले की औपचारिक सुनवाई नहीं होगी क्योंकि तीनों खिलाड़ियों ने मैदानी अंपायरों एंड्रयू लूव और क्लॉस शूमाकर और तीसरे अंपायर डेविड ओधियाम्बो द्वारा लगाए गए आरोपों को स्वीकार कर लिया है।
और पढ़िए – IPL 2023: ‘मुंबई की गेंदबाजी में इस बार कोई दम नहीं है’, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने बताई MI की सबसे बड़ी कमजोरी
अली खान ने चटकाए थे 7 विकेट
यूएसए ने 4 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में 25 रन से जीत दर्ज की थी। इसके बाद टीम ने जिम्बाब्वे में खेले जाने वाले क्वालिफायर मुकाबलों के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इस मैच में यूएएस के गेंदबाज अली खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट चटकाए थे।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By