नई दिल्ली: आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी कर रहे एमएस धोनी के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट को लगता है कि ‘थाला’ एक और सीजन आईपीएल खेल सकते हैं। फ्रेंचाइजी के सीईओ कासी विश्वनाथन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सीएसके के मैच के बाद क्रिकबज से कहा- यह मेरा अनुमान है। उन्होंने हमें इसके बारे में कुछ नहीं बताया, लेकिन जिस तरह से धोनी खेले और टीम का नेतृत्व किया, मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि वह अगले साल भी खेलेंगे।
पिछले साल जडेजा को सौंप दी थी कप्तानी
धोनी के संन्यास की अटकलें पिछले कुछ समय से चल रही हैं। वह टॉस और मैच के बाद अपने बयानों से चौंकाते रहे हैं। उनकी उम्र 41 साल है और कहा जा रहा है कि वे खेल से संन्यास के बाद सीएसके में मेंटर की भूमिका निभा सकते हैं। पिछले साल भी उन्होंने रवींद्र जडेजा को कप्तानी सौंप दी थी। हालांकि जडेजा ने बीच सीजन उन्हें कप्तानी वापस दे दी थी।
धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। उन्होंने संन्यास की घोषणा का समय शाम 7.29 बजे चुना। बाद में पता चला कि वह समय उस दिन का सूर्यास्त समय था। धोनी ने पहले कहा था कि वह अपना आखिरी आईपीएल मैच अपने घर चेन्नई में खेलेंगे।
चेपॉक में फिर खेल सकती है सीएसके
रविवार की रात CSK ने अपना आखिरी घरेलू मैच खेला, लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि बाद में उन्हें चेपॉक में फिर से खेलने का एक और मौका मिल सकता है। स्टेडियम को दो प्ले-ऑफ खेलों की मेजबानी मिलने के साथ, तकनीकी रूप से सीएसके के पास मैदान पर लौटने का एक और मौका है। 13 मैचों में 15 अंकों के साथ वे प्ले-ऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकते हैं। सीएसके को अपना आखिरी मैच शनिवार दोपहर दिल्ली में खेलना है।