---विज्ञापन---

INDW vs ENGW: दीप्ति शर्मा को लेकर हेड कोच की प्रतिक्रिया, बताया भारत की ‘Ben Stokes’

India vs England Women Test Match: भारतीय महिला टीम के कोच अनमोल मजूमदार दीप्ति शर्मा को बेन स्टोक्स बुलाते हैं।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Dec 16, 2023 14:47
Share :
Head coach Amol Muzumdar reaction regarding Deepti Sharma Ben Stokes of India
Image Credit: Social Media

India vs England Women Test Match: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट मैच में भारतीय टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के शानदार प्रदर्शन की अब चारों तरफ वाहवाही हो रही है। इस मैच में दीप्ति ने पूरा ऑलराउंड वाला प्रदर्शन करके दिखाया। दीप्ति शर्मा ने बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 67 और दूसरी पारी में 20 रनों की पारी खेली।

इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में 4 विकेट हासिल किए। इस शानदार प्रदर्शन के चलते दीप्ति को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच अनमोल मजूमदार ने दीप्ति को भारत का बेन स्टोक्स बताया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- INDW vs ENGW: इंग्लैंड पर अकेले भारी पड़ीं दीप्ति शर्मा, बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक में बरपाया कहर

भारत की बेन स्टोक्स ‘दीप्ति शर्मा’

मैच के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच अनमोल मजूमदार ने कहा कि टीम इंडिया के लिए काफी शानदार जीत है। जिसक तरह से लड़कियों ने खेला वो काबिले तारीफ है। टेस्ट मैच इतना आसान नहीं होता लेकिन टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय महिला क्रिकेट के लिए ये अच्छा संकेत है। दीप्ति का जिक्र करते हुए कोच ने कहा मैं मजाक में उन्हें टीम में बेन स्टोक्स कहकर बुलाता हूं। आज उन्होंने जो आत्मविश्वास हासिल किया उससे उनको काफी मजबूती मिलेगी।

प्लेयर ऑफ द मैच रही दीप्ति

भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 347 रनों से हराया। यह टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। भारतीय टीम की जीत में दीप्ति शर्मा ने अहम भूमिका निभाई है। जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। इस मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 428 रन बनाए थे जिसके जवाब में पूरी इंग्लैंड की टीम महज 136 रनों पर ही ढेर हो गई थी। इसके अलावा दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 131 रनों पर आउट हो गई थी और टीम इंडिया ने मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

First published on: Dec 16, 2023 02:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें