Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ महीनों से फॉर्म में नहीं हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हार गई। इस हार के बाद से ही रोहित आलोचकों के निशाने पर हैं। कुछ लोग रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने की मांग पर तुले हैं, इस बीच अब टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने रोहित के समर्थन में बड़ा बयान दिया है।
हरभजन सिंह ने रोहित के समर्थन में दिया ये बयान
पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि रोहित की आलोचना को लेकर लोग लिमिट क्रॉस कर रहे है। क्रिकेट एक टीम गेम है और फिरद एक प्लेयर आपको पूरा मैच नहीं जिता सकता। मैं जानता हूं कि टीम इंडिया ने WTC फाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन हमे आगे बढ़ना होगा। अकेले रोहित की आलोचना करना ठीक नहीं है। सब बोल रहे हैं कि रोहित रन नहीं बना रहे, वजन बढ़ा रहे है, अच्छी कप्तानी नहीं कर रहे। मुझे लगता है कि वह एक शानदार लीडर हैं।’
हमें रोहित शर्मा का सपोर्ट करना चाहिए
हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा के साथ अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि ‘मैंने उसके (रोहित) साथ खेला है। उसे करीब से देखा है। उसे ना केवल एमआई ड्रेसिंग रूम में बल्कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में भी बहुत सम्मान मिलता है। मुझे लगता है कि हाल के परिणामों के आधार पर उसका आकलन करना उचित नहीं है। वो अच्छी वापसी करेगा और हमें उस पर विश्वास दिखाने की जरूरत है। हमें उसका समर्थन करने की जरूरत है न कि ये कहने की कि आप ये या वो नहीं कर रहे हैं।
सिर्फ रोहित नहीं पहले के कप्तानों को भी BCCI से मिला समर्थन
हरभजन सिंह ने अपने बयान में आगे कहा कि ‘अगर आपको बीसीसीआई से समर्थन प्राप्त है तो आप स्वतंत्र रूप से काम कर सकते हैं। सिर्फ एमएस धोनी या विराट कोहली ही नहीं, अगर आप थोड़ा और पीछे जाएं, तो कई कप्तानों को उस समय के बीसीसीआई अध्यक्षों से समर्थन मिला है। रोहित को बीसीसीआई से समर्थन मिल रहा होगा। मुझे नहीं पता कि उन्हें कितना समर्थन मिल रहा होगा। इस तरह का समर्थन मिलने से उन्हें सही समय पर सही तरह का निर्णय लेने में मदद मिलेगी।’
सुनील गावस्कर ने उठाए थे सवाल
आपको बता दें कि इससे पहले दिग्गज क्रिकेटर रहे सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि ‘बतौर कप्तान मुझे रोहित शर्मा से बहुत उम्मीदें थी, लेकिन वह इस पर खरे नहीं उतरे। रोहित की कप्तानी में भारत ने अब तक एक भी ICC ट्रॉफी नहीं जीती। पहले भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप हार गई और फिर WTC फाइनल में भी टीम को हार का सामना करना पड़ा