---विज्ञापन---

NZ vs AFG: फिलिप्स, लाथम और यंग का चेन्नई में जलवा, क्या एक और उलटफेर कर पाएगी अफगानिस्तान?

AFG के खिलाफ चेन्नई में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाने में कामयाब हुई है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 18, 2023 18:03
Share :
Glenn Phillips New Zealand vs Afghanistan World Cup 2023
New Zealand vs Afghanistan

ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का 16वां मुकाबला न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाने में कामयाब हुई है। टीम के लिए छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन फिलिप्स 71 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे। इस दौरान उन्होंने 80 गेंदों का सामना किया और चार चौके एवं चार छक्के लगाए। अफगानिस्तान को अब यह मुकाबला जीतना है तो निर्धारित ओवरों में 289 रन बनाने होंगे।

कैप्टन टॉम लाथम और विल यंग का भी चला बल्ला:

अफगानिस्तान के खिलाफ उम्दा बल्लेबाजी करते हुए कैप्टन टॉम लाथम और विल यंग भी अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे। कैप्टन लाथम ने पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 74 गेंद में 68 रन का योगदान दिया। वहीं यंग पारी का आगाज करते हुए 64 गेंद में 54 रन बनाने में कामयाब रहे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- IND Vs BAN: रोहित शर्मा हैट्रिक लेने के लिए बेताब, पुणे में अपने ब्रह्मास्त्र पर किया काम, फैंस हुए खुश, VIDEO

इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा रचिन रवींद्र तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंद में 32 रन बनाने में कामयाब रहे, जबकि डेवोन कॉनवे ने पारी का आगाज करते हुए 18 गेंद में 20 रन की पारी खेली। डेरिल मिचेल का बल्ला आज बिल्कुल खामोश रहा। उन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सात गेंदों का सामना किया। इस बीच महज एक रन बना पाए।

---विज्ञापन---

नवीन-उल-हक और अजमतुल्ला उमरजई ने चटकाए दो-दो विकेट:

अफगानिस्तान के लिए सबसे सफल गेंदबाज नवीन उल हक और अजमतुल्ला उमरजई रहे। दोनों खिलाड़ियों ने कर क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की। इन दोनों गेंदबाजों के अलावा राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने एक-एक विकेट चटकाए।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 18, 2023 06:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें