Glenn Maxwell to Pat Cummins : वनडे विश्व कप 2023 खत्म हुए अब काफी समय हो गया है। लेकिन इसकी चर्चाएं अलग-अलग मुद्दों पर अभी तक हो रही है। विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम भारत को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था। इस पूरे टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस द्वारा शानदार कप्तानी देखने को मिली और आखिर में आकर उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बनाया।
जिसके बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हाथों से पैट कमिंस को विश्व कप की ट्रॉफी सौंपी थी। पीएम मोदी से ट्रॉफी लेने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस काफी समय तक पोडियम पर अकेले खड़े हुए दिखाई दिए। जिसके सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनके काफी मजे भी लिए थे। अब इसको लेकर उनकी टीम के साथी ग्लेन मैक्सवेल बातचीत करके जानकारी दी है।
ये भी पढ़ें:- इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकता है स्टार खिलाड़ी! T20 World Cup में खेलने की कर रहा तैयारी
पीएम मोदी पैट कमिंस को ट्रॉफी देकर ऑस्ट्रेलियाई डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स के मंच से उतर गए थे। जिसके बाद कमिंस काफी देर तक अकेले पोडियम पर खड़े दिखे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करके यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किए। अब फाइनल के कुछ हफ्ते बाद ग्लेन मैक्सवेल ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कमिंस ने स्थिति को शानदार ढंग से संभाला और इसे कोई बड़ी बात नहीं बनाया।
https://twitter.com/NorbertElikes/status/1726490553095983430?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1726490553095983430%7Ctwgr%5Ed0f51ed0feccd4bb106e5eaae578dbe0b488df39%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatvnews.com%2Fsports%2Fcricket%2Fnot-everyone-would-ve-dealt-with-it-maxwell-on-pat-cummins-awkward-moment-when-pm-modi-handed-him-world-cup-trophy-2023-12-05-905946
मैक्सवेल ने स्वीकार किया कि कमिंस का इंतजार ज्यादा महसूस हुआ लेकिन वह सम्मानजनक थे और उन्होंने इसे बेहतरीन तरीके से निपटाया। मैक्सवेल ने द एज से बात करते हुए कहा, “मैच के बाद की प्रस्तुति के वीडियो देखना काफी मजेदार था जहां उन्होंने मोदी से हाथ मिलाया और पोडियम पर फंस गए।”
दरअसल ट्रॉफी मिलने के बाद पैट कमिंस अपनी टीम के बाकी खिलाड़ियों का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उनका ये इंतजार थोड़ा ज्यादा लगा। जिसके चलते उनको काफी समय तक मंच पर अकेले खड़ा रहना पड़ा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। मैक्सवेल और पैट कमिंस टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है। इन दोनों खिलाड़ियों ने विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी टीम को मुश्किल से निकालकर शानदार जीत दिलाई थी। इस मैच में मैक्सवेल ने दोहरा शतक लगाया था।