---विज्ञापन---

ग्लेन मैक्सवेल ने खास शख्स के नाम किया वर्ल्ड रिकॉर्ड, RCB ने दिलचस्प अंदाज में दी बधाई

Glenn Maxwell Dedicate Century to Son: मैक्सवेल ने अपना शतक नवजात बेटे लोगन मेवरिक मैक्सवेल और पत्नी विनी रमन को समर्पित किया।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Oct 25, 2023 23:49
Share :
Glenn Maxwell Mujeeb Ur Rahman ODI World Cup 2023
Glenn Maxwell

Glenn Maxwell Dedicate Century to Son: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने विश्व कप इतिहास में अपना सबसे तेज शतक ठोक डाला। उन्होंने महज 40 गेंदों में सेंचुरी कूटी। उन्होंने विश्व कप इतिहास में सबसे तेज शतक बनाने के मामले में एडेन मार्कराम को पीछे छोड़ दिया। मिड-इनिंग ब्रेक में बोलते हुए मैक्सवेल ने एक खास शख्स को अपनी सेंचुरी डेडिकेट की।

हाल ही इंडिया आया है परिवार

उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनकी पत्नी और बेटे उनकी बल्लेबाजी को देख पाए क्योंकि उनका परिवार स्टैंड में मौजूद था। मैक्सवेल ने अपना शतक नवजात बेटे लोगन मेवरिक मैक्सवेल और पत्नी विनी रमन को समर्पित किया। वह इस मैच से पहले ही इंडिया आए हैं।

---विज्ञापन---

आरसीबी ने किया ट्ववीट

मैक्सवेल की शानदार सेंचुरी के बाद आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खिलाड़ी को खास अंदाज में बधाई दी। दरअसल, मैक्सवेल ने नीदरलैंड के गेंदबाज लोगन वैन बीक की 7 गेंदों में 257.14 की स्ट्राइक रेट से 18 रन बनाए। मैक्सवेल ने अपने बेटे का नाम टॉम क्रूज और ह्यू जैकमैन के कैरेक्टर्स के नाम पर रखा है।

पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में मैक्सवेल पहली गेंद पर डक पर आउट हो गए थे, लेकिन उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ जोरदार वापसी करते हुए 27 गेंदों में अर्धशतक जड़ा, इसके बाद अगली 13 गेंदों में वह शतक तक पहुंच गए।

बास डी लीड ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल के तूफानी शतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 399 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। डच गेंदबाज बास डी लीडे ने अपने दस ओवरों में 115 रन दिए, जो विश्व कप इतिहास का सबसे महंगा स्पैल रहा। नीदरलैंड को 400 रनों का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन टीम महज 21 ओवर ही खेल सकी और 90 रन पर आउट हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 309 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।

मैक्सवेल ने शानदार शतक के बाद कहा- मैं बस खुद को एक अच्छा मंच देने की कोशिश कर रहा था। टूर्नामेंट में आखिरकार कुछ लय हासिल करना अच्छा लगा। यह जबरदस्त आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है। जब आप लगातार रन नहीं बना रहे हों तो कुछ संदेह घर कर जाते हैं। उम्मीद है कि मैं इससे आगे बढ़ सकूंगा।”

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान से हार के बाद रोये थे बाबर आजम! पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा बयान

ये भी पढ़ें: ‘आज बीवी का फोन आया, रो रही थी, माफी मांग रही थी’, शिखर धवन का वीडियो वायरल

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Oct 25, 2023 11:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें