---विज्ञापन---

IND vs SA: ‘भारत के लिए अच्छे संकेत..’ टीम इंडिया को मिली हार पर बोले गौतम गंभीर; गिनाए सकारात्मक प्वाइंट्स

India vs South Africa: दूसरे टी20 मैच में भारत को साउथ अफ्रीका के हाथों मिली हार पर बोले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Dec 13, 2023 22:30
Share :
Gautam Gambhir Jan Rasoi In Delhi
गौतम गंभीर दिल्ली में 5 जन रसोई चलाते हैं।

India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच को अफ्रीका ने 5 विकेट से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भले ही टीम इंडिया दूसरे टी20 मैच को हार गई हो लेकिन फिर भी टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कुछ सकारात्मक प्वाइंट्स बताए है। जो आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए काफी कारगर साबित होंगे। गौतम गंभीर का मानना है कि युवा भारतीय टीम ने इस मैच में शानदार खेल दिखाया है।

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि साउथ अफ्रीका के साथ जो भारतीय टीम टी20 सीरीज में खेल रही है। उनमे से कई खिलाड़ी पहली साउथ अफ्रीका में खेल रहे हैं। खासकर सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, मुकेश कुमार और मोहम्मद सिराज, ये टीम के लिए पांच प्रमुख सकारात्मक चीजें थीं। अगर आप पहली बार ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्ही की धरती पर ऐसा शानदार प्रदर्शन करते हैं तो ये टीम के लिए एक अच्छा संकेत हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- भारतीय टेस्ट टीम में नहीं मिला मौका, अब स्टार खिलाड़ी इंग्लैंड में खेलेगा क्रिकेट

आगे रिंकू सिंह को लेकर गौतम गंभीर ने बताया कि रिंकू को जो भी सफलता मिल रही है वो उसका हकदार है। जब आप कड़ी मेहनत करके हर स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो हर पारी का मूल्य जानते हैं और रिंकू शानदार बल्लेबाजी कर रहा है वो किसी भी चीज को हल्के में नहीं लेता है। जो उसको अलग खिलाड़ी बनाता है। बता दें, दूसरे टी20 मैच में रिंकू सिंह ने महज 39 गेंदों पर 69 रनों की नाबाद पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान रिंकू ने 9 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए।

सीरीज में पिछड़ी टीम इंडिया

फिलहाल टीम इंडिया टी20 सीरीज में पिछड़ी हुई दिखाई दे रही है। सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था और दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की। जिसके बाद अफ्रीका की टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। अब सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर को जोहानसबर्ग में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी।

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

First published on: Dec 13, 2023 10:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें