---विज्ञापन---

भारतीय टेस्ट टीम में नहीं मिला मौका, अब स्टार खिलाड़ी इंग्लैंड में खेलेगा क्रिकेट

County Championship 2024 : लगातार तीसरे साल काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देंगे चेतेश्वर पुजारा। टीम इंडिया में नहीं मिली जगह।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Dec 13, 2023 22:01
Share :
cheteshwar-pujara play County Championship 2024 sussex team
Image Credit: Social Media

County Championship 2024 : टीम इंडिया इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। जहां फिलहाल टीम साउथ अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज खेल रही है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच वनडे और टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इन तीनों फॉर्मेट्स के लिए बीसीसीआई ने पहले ही टीम इंडिया का ऐलान कर दिया था। जिसमे टेस्ट टीम थोड़ी चौंकाने वाली थी।

क्योंकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा को टीम में जगह नहीं मिली। चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट का बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता है। हालांकि पिछले कुछ टेस्ट मैचों से वे बिल्कुल फ्लॉप साबित हो रहे थे। जिसके चलते उनको साउथ अफ्रीका दौरे से ड्रॉप कर दिया गया। जिसके बाद अब चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर से काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: पहले दो टी20 के समय पर मचा था बवाल, कब, कहां और कैसे देख पाएंगे तीसरा टी20 लाइव?

इंग्लैंड में खेलेंगे पुजारा

बता दें, चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी क्रिकेट क्लब में खेलते हुए दिखाई देंगे। जिसको लेकर पुजारा ने ससेक्स के साथ करार किया है। चेतेश्वर पुजारा अब इंग्लैंड की धरती पर क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे। पुजारा साल 2022 में ससेक्स क्लब के साथ जुड़े थे। अब लगातार तीसरे साल वे उसके लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।

---विज्ञापन---

काउंटी क्रिकेट में पुजारा का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है। ससेक्स की तरफ से अभी तक पुजारा ने 18 मैच खेले हैं। जिसमे उन्होंने 1863 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं।

इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में पुजारा का प्रदर्शन

चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 103 इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम 44 की औसत से 7195 रन है। टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा टेस्ट में उनका हाई स्कोर 206 रनों का है।

पिछली कुछ टेस्ट सीरीज में पुजारा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। जिसके चलते इस बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से उनको बाहर रखा गया है। साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट टीम की कप्तानी एक बार फिर से रोहित शर्मा करते हुए दिखाई देंगे।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Dec 13, 2023 10:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें