Team India Captain: ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारत की करारी हार के बाद से टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर शुरू हुई चर्चा रुकने का नाम नहीं ले रही है। हार के बाद कई दिग्गज क्रिकेटरों द्वारा रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाए जाने का सुझाव दिया जा रहा है। वहीं इसी कड़ी में भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने उन दो खिलाड़ियों का नाम बताया है जो उनके मुताबिक भारतीय टीम के अगले कप्तान होने चाहिए।
गौतम गंभीर ने एक कार्यक्रम में भारतीय टीम के कप्तान को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए हार्दिक पांड्या और पृथ्वी शॉ को कप्तानी का दावेदार बताया। गंभीर के पृथ्वी शॉ के चयन से हर कोई हैरान है। हालांकि इसके पीछे उन्होंने वजह भी बताई है और पांड्या की कप्तानी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।
और पढ़िए – पाकिस्तान पहुंचते ही इंग्लैंड के लिए आई बुरी खबर, बेन स्टोक्स की बढ़ेगी परेशानी
रोहित की कप्तानी को एक आईसीसी इवेंट से आंकना गलत- गंभीर
रविवार को एफआईसीसीआई के कार्यक्रम में गौतम गंभीर ने कहा कि “हार्दिक पांड्या स्पष्ट रूप से कप्तान बनने की लाइन में हैं, लेकिन यह रोहित के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होने वाला है, क्योंकि मुझे लगता है कि केवल एक आईसीसी इवेंट में उनकी कप्तानी को आंकना शायद उनकी कप्तानी को आंकने का सही तरीका नहीं है।
गंभीर ने बताया पृथ्वी शॉ का क्यों किया चयन
गौतम गंभीर के पृथ्वी शॉ के चयन से हर कोई हैरान है लेकिन गंभीर के मुताबिक वे एक आक्रमक और सफल कप्तान हो सकते हैं उनके मुताबिक शॉ एक दमदार खिलाड़ी है और उन्हें मौका दिया जाना चाहिए। गंभीर ने कहा कि ‘”मैंने पृथ्वी शॉ को क्यों चुना है, मुझे पता है कि बहुत से लोग मैदान के बाहर उनकी गतिविधियों के बारे में बात करते हैं, लेकिन कोच और चयनकर्ताओं का काम यही है। चयनकर्ताओं का काम सिर्फ 15 को चुनना नहीं है, बल्कि लोगों को सही रास्ते पर लाना भी है। मुझे लगता है कि पृथ्वी शॉ एक बहुत आक्रामक कप्तान हो सकते हैं, एक बहुत सफल कप्तान भी, क्योंकि आप उस आक्रामकता को एक व्यक्ति के खेल खेलने के तरीके में देख सकते हैं।”
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें