ODI World Cup 2019. वर्ल्ड कप 2019 की उस हार को कौन भूल सकता है जब टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमी-फाइनल मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही भारतीय टीम के वर्ल्ड कप जितने का भी सपना टूट गया था। भारतीय टीम के उस हार पर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी मुकाबले में कमेंट्री के दौरान कहा, ‘धोनी का रन आउट होना हार की वजह नहीं थी, बल्कि टीम मैनेजमेंट द्वारा लिए गए फैसले और टीम सेलेक्शन हार की मेन वजह थी।’
पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, ‘सबसे खराब सेलेक्शन कमेटी थी भारत के इतिहास की। आप अंबाती रायडू जैसे बल्लेबाज को ड्रॉप करते हैं और उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को वर्ल्ड कप में लेकर जाते हैं जब आप की सबसे बड़ी समस्या बल्लेबाजी क्रम में नंबर चार थी।’
Gautam Gambhir clearly spitting hard facts about the 2019 WC 🗣️ He says that not having Raydu as number 4 was one of the biggest reason why we lost and selection committee is the one to be blamed. It takes courage to say truth openly. Hard to swallow but facts! #INDvNZ #CWC203 pic.twitter.com/swnqRtUmVK
— Harsh Kasera 🇮🇳🔥 (@the__sanatani) October 22, 2023
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- World Cup 2023: जोफ्रा आर्चर की वर्ल्ड कप में होगी एंट्री? कोच मैथ्यू मॉट ने दिया जवाब
बता दें वर्ल्ड कप 2019 से पूर्व भारतीय टीम में रायडू को लगातार नंबर चार पर मौके दिए जा रहे थे। वह यहां उम्दा प्रदर्शन भी कर रहे थे, लेकिन वर्ल्ड कप के स्क्वाड में उनकी जगह विजय शंकर पर चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया। जिसपर काफी विवाद भी हुआ था।
सेमी फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 239 रन बनाए थे। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 221 रन पर ढेर हो गई थी। टीम को निचले क्रम में धोनी से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन नाजुक परिस्थिति में वह भी रन हो गए थे।
माही के सिर फूटा हार का ठिकरा:
मैच के बाद पूर्व दिग्गजों ने हार का ठिकरा धोनी के सिर फोड़ा था। वजह वह उस समय के बेस्ट मैच फिनिशर थे, लेकिन अहम मौके पर वह टीम को जीत नहीं दिला सके। माही ने इस मुकाबले में सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 72 गेंदों का सामना किया था। इस बीच एक चौका एवं एक छक्का की मदद से 50 रन बनाने में कामयाब हुए थे। टीम इंडिया को सेमी फाइनल मुकाबले में 18 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।