India vs South Africa, 1st Test Match: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है। प्रतिष्ठित सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जाएगा। सेंचुरियन टेस्ट के एक दिन पहले भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अपनी परफेक्ट प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। उनकी टीम में कुछ बड़े बदलाव नजर आ रहे हैं। गौती ने रवींद्र जडेजा और आर. अश्विन में से किसी एक खिलाड़ी का सुझाव दिया है। हालांकि, उन्होंने नाम नहीं बताया है कि किसे प्लेइंग इलेवन में रखा जाए, या बाहर किया जाए।
42 वर्षीय पूर्व सलामी बल्लेबाज ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ हुई बातचीत के दौरान रोहित शर्मा को अपना कप्तान नियुक्त किया है। वहीं उनके सलामी जोड़ी के रूप में उन्होंने यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल किया है। पिछले कुछ समय से पारी का आगाज करने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को उन्होंने तीसरे पर रखा है। उसके बाद उन्होंने अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के स्थान से बिल्कुल छेड़छाड़ नहीं की है। राहुल के कंधों पर विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी रखी गई है।
यह भी पढ़ें- CSK को 6वीं बार चैंपियन बनाएंगे ये 11 धुरंधर! धोनी की सेना में एक से बढ़कर एक लड़ाकू जाबाज
गंभीर ने ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा और आर. अश्विन में से एक खिलाड़ी को चुनने का सुझाव दिया है। वहीं दूसरे ऑलराउंडर के रूप में उन्होंने शार्दुल ठाकुर को टीम में रखा है। पेस तिकड़ी के रूप में उन्होंने जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज को अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।
सेंचुरियन टेस्ट के लिए गंभीर द्वारा चुनी गई प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा/आर. अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।