IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को विश्व कप मैच में बुरी तरह मात दे दी है। किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि पाकिस्तान इतनी आसानी से हार मान लेगा, लेकिन भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबला हराकर प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गया है। विश्व कप से पहले गंभीर ने कहा था कि बाबर इस विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले हैं। बाबर के बल्ले से सेंचुरी भी देखने को मिलेगी, लेकिन शुरुआती तीनों मैचों में बाबर के बल्ले से कोई बड़ा स्कोर नहीं आया है। इस पर गौतम गंभीर ने कहा कि बाबर आजम को अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है।
बाबर को जिम्मेदारी लेनी होगी- गंभीर
गौतम गंभीर ने एक मीडिया चैनल को इंटर्व्यू देते हुए कहा कि सिर्फ अच्छे रिकॉर्ड रखने से कुछ नहीं होता। किसी का पर्शनल रिकॉर्ड कितना भी अच्छा हो, लेकिन अगर वह टीम को जीत नहीं दिला पाता है, तो ऐसा स्कोर किसी काम का नहीं है। गंभीर ने कहा कि बाबर को अपना व्यक्तित्व और अपनी मानसिकता बदलनी चाहिए। पाकिस्तान का हमेशा से आक्रामक बल्लेबाजों का इतिहास रहा है। बाबर आजम को टीम की जिम्मेदारी लेनी होगी, तभी जीत मिल पाएगा।
ये भी पढ़ें:- Watch Video: जाग जा Naseem…पहला ओवर तू ही करेगा… पाकिस्तान के नन्हे फैंस ने ‘3 Ediot’ अंदाज में स्टार बॉलर को किया मिस
आंकड़ें देखने का कोई मतलब नहीं-गंभीर
गंभीर ने आगे कहा कि आंकड़ों को देखने का कोई मतलब नहीं है। आप पाकिस्तान के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं, लेकिन विरासत टूर्नामेंट जीतने से बनती है, व्यक्तिगत रिकॉर्ड से नहीं। 1992 वर्ल्ड कप फाइनल में वसीम अकरम ने तीन विकेट लिए थे, उन्होंने फाइव-फेर नहीं उठाया, लेकिन हर कोई इसके बारे में बात करता है, क्योंकि उन्होंने विश्व कप जीता था। 2011 के फाइनल में महेला जयवर्धने के शतक के बारे में कोई बात नहीं करता। सभी को याद है कि भारत ने मैच जीता था।