---विज्ञापन---

पाकिस्तानी क्रिकेटरों की अंग्रेजी फिर बनी मुद्दा, उनके ही फैन ने सोशल मीडिया पर उड़ाया मजाक

Pakistani Cricketer: अंग्रेजी को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय यह मामला दिख चुका है। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के क्रिकेटरों का मजाक उड़ाया गया। खास बात यह है कि यह मजाक उड़ाने वाला कोई और नहीं […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 20, 2023 10:31
Share :
Pakistan team
pakistani cricketer

Pakistani Cricketer: अंग्रेजी को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय यह मामला दिख चुका है। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के क्रिकेटरों का मजाक उड़ाया गया। खास बात यह है कि यह मजाक उड़ाने वाला कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के ही फैंस हैं। जिससे यह मामला चर्चा में आ गया।

स्पेलिंग मिस्टेक का था मामला

बता दें कि यह पूरा मामला पाकिस्तानी क्रिकेटर शादाब खान और हसन अली से जुड़ा है। शादाब खान ने अपने ट्विटर पर कुछ फोटो शेयर की थी। लेकिन इन फोटों के साथ शादाब खान ने जो कैप्शन लिखा उसमें स्पेलिंग मिस्टेक थी। शादाब ने लिखा था ‘मॉडलिंग स्किल बेहतर? अपने टीम मेट्स से सीख रहा हूं।’ उनकी इसी पोस्ट पर एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली का रिएक्शन भी आया जिसमें उन्होंने शादाब की तारीफ की थी।

---विज्ञापन---

पोस्ट पर उड़ाया मजाक

शादाब खान की स्पेलिंग मिस्टेक की गलती हसनैन नाम के पाकिस्तानी यूजर ने पकड़ ली। उसने लिखा कि आप एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है। उन्होंने पीसीबी से अपील की अपने खिलाड़ियों को सिखाइए की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कैसे होता है। शादाब खान ने भी हसनैन की बात का जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि हमें इंग्लिश न बोला ठीक है। हम ऐसे ही बात करते हैं। क्योंकि हमें नेचुरल रहना अच्छा लगता है फेक पर्सनैलिटी नहीं। मुझे अपने कल्चर में कोई शर्म नहीं है।’

हम जैसे है वैसे ही रहेंगे

शादाब खान और हसन अली के अलावा इस मुद्दे में शान मसूद भी उतर आए। उन्होंने लिखा कि दूसरो गिराना या खुद को ऊंचा दिखाना अब हमारी नेशनल हॉबी बन गया है। लेकिन जैसे हो वैसे ही रहो। हम जैसे है वैसे ही रहेंगे। बता दें कि पाकिस्तानी क्रिकेटर और फेन के बीच हुए यह बहस चर्चा का मुद्दा बन गई। क्योंकि पूरा मुद्दा अंग्रेजी से जुड़ा था।

ये भी देखें:  ASIA CUP और World Cup के लिए Team India हुई Final| Rohit होंगे कप्तान| Vice Captain कौन?

HISTORY

Written By

Arpit Pandey

First published on: Aug 20, 2023 10:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें