Pakistani Cricketer: अंग्रेजी को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय यह मामला दिख चुका है। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के क्रिकेटरों का मजाक उड़ाया गया। खास बात यह है कि यह मजाक उड़ाने वाला कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के ही फैंस हैं। जिससे यह मामला चर्चा में आ गया।
स्पेलिंग मिस्टेक का था मामला
बता दें कि यह पूरा मामला पाकिस्तानी क्रिकेटर शादाब खान और हसन अली से जुड़ा है। शादाब खान ने अपने ट्विटर पर कुछ फोटो शेयर की थी। लेकिन इन फोटों के साथ शादाब खान ने जो कैप्शन लिखा उसमें स्पेलिंग मिस्टेक थी। शादाब ने लिखा था ‘मॉडलिंग स्किल बेहतर? अपने टीम मेट्स से सीख रहा हूं।’ उनकी इसी पोस्ट पर एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली का रिएक्शन भी आया जिसमें उन्होंने शादाब की तारीफ की थी।
Mai sadqy jaon wari jaon apny yaar pa
Maa Sha Allah nazar na lag jaye 😘 https://t.co/PShjcCnO8v— Hassan Ali 🇵🇰 (@RealHa55an) August 18, 2023
---विज्ञापन---
पोस्ट पर उड़ाया मजाक
शादाब खान की स्पेलिंग मिस्टेक की गलती हसनैन नाम के पाकिस्तानी यूजर ने पकड़ ली। उसने लिखा कि आप एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है। उन्होंने पीसीबी से अपील की अपने खिलाड़ियों को सिखाइए की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कैसे होता है। शादाब खान ने भी हसनैन की बात का जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि हमें इंग्लिश न बोला ठीक है। हम ऐसे ही बात करते हैं। क्योंकि हमें नेचुरल रहना अच्छा लगता है फेक पर्सनैलिटी नहीं। मुझे अपने कल्चर में कोई शर्म नहीं है।’
For God's Sake @RealHa55an
You are an international cricketer…!!@TheRealPCBMedia @Rehan_ulhaq @TheRealPCB at least educate them how to use social media platforms https://t.co/68myw7Te7Y
— Ali Hasnain Shah🇵🇰 (@ali_hasnainshah) August 18, 2023
हम जैसे है वैसे ही रहेंगे
शादाब खान और हसन अली के अलावा इस मुद्दे में शान मसूद भी उतर आए। उन्होंने लिखा कि दूसरो गिराना या खुद को ऊंचा दिखाना अब हमारी नेशनल हॉबी बन गया है। लेकिन जैसे हो वैसे ही रहो। हम जैसे है वैसे ही रहेंगे। बता दें कि पाकिस्तानी क्रिकेटर और फेन के बीच हुए यह बहस चर्चा का मुद्दा बन गई। क्योंकि पूरा मुद्दा अंग्रेजी से जुड़ा था।
Doosrey ko girana aur apne aap ko acha/uncha dikhanay ke liye kisi aur ko girana humari national hobby hei 😀 be yourself Hasoo 🤗🤗🤗
— Shan Masood (@shani_official) August 19, 2023
ये भी देखें: ASIA CUP और World Cup के लिए Team India हुई Final| Rohit होंगे कप्तान| Vice Captain कौन?