---विज्ञापन---

‘भविष्य का कप्तान…’, पूर्व चयनकर्ता ने धोनी के धुरंधर को बताया दावेदार

Ruturaj Gaikwad: टीम इंडिया के कई युवा खिलाड़ी इन दिनों शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। रुतुराज गायकवाड़ उनमें से एक हैं। गायकवाड़ ने आईपीएल में सीएसके के साथ ही टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। अब भारत के पूर्व चयनकर्ता किरण मोरे ने कप्तानी के दावेदार के रूप में उनका समर्थन […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 20, 2023 19:22
Share :
Kiran More Backs Ruturaj Gaikwad to Become Captain
Kiran More Backs Ruturaj Gaikwad to Become Captain

Ruturaj Gaikwad: टीम इंडिया के कई युवा खिलाड़ी इन दिनों शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। रुतुराज गायकवाड़ उनमें से एक हैं। गायकवाड़ ने आईपीएल में सीएसके के साथ ही टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। अब भारत के पूर्व चयनकर्ता किरण मोरे ने कप्तानी के दावेदार के रूप में उनका समर्थन किया है।

गायकवाड़ में भारतीय टीम का नेतृत्व करने की क्षमता

मोरे ने कहा कि गायकवाड़ ने एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए टीम और परिस्थितियों को संभालने जैसी चीजें सीखी होंगी। मोरे का मानना है कि गायकवाड़ में भारतीय टीम का नेतृत्व करने की क्षमता है। जियोसिनेमा पर गायकवाड़ के बारे में बात करते हुए मोरे ने कहा- “वह भारत के भविष्य के कप्तान भी हो सकते हैं, उनका स्वभाव बहुत अच्छा है।”

---विज्ञापन---

वह एक क्वालिटी प्लेयर हैं

मोरे ने गायकवाड़ की क्वालिटीज पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि वह एक क्वालिटी प्लेयर हैं और मैं उनके टेस्ट डेब्यू का इंतजार कर रहा हूं। फिलहाल टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। जबकि टी-20 में हार्दिक पांड्या कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि आयरलैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह को ये जिम्मेदारी दी गई है। भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज मोरे ने कहा- “मैं गायकवाड़ के टेस्ट डेब्यू का इंतजार कर रहा हूं।”

उनके बेसिक्स बहुत सही हैं

उन्होंने आगे कहा- “गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल दोनों उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं। रुतुराज सभी प्रारूप खेल सकते हैं, उनके बेसिक्स बहुत सही हैं।” गौरतलब है कि गायकवाड़ ने 2020 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था। अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो 2 वनडे में उन्होंने 27 और 10 टी-20 मैचों में 154 रन बनाए हैं। इस बार आईपीएल के 16 मैचों में उन्होंने 42 से ज्यादा के औसत से 590 रन जड़े थे। इसमें चार अर्धशतक शामिल रहे।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Aug 20, 2023 07:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें