India vs England : भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। यह मैच 2 फरवरी से शुरू होगा। इससे पहले हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को 28 रन से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसा पहली बार हुआ था कि पहली पारी में 190 रन की बढ़त के बावजूद रोहित की टीम को हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले ही अंग्रेजों ने अपनी चाल चलनी शुरू कर दी है। दरअसल पांच टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने के बाद पूर्व इंग्लिश खिलाड़ियों ने बयान बाजी शुरू कर दी हैं। तो एक दिग्गज ने तो यहां तक कह दिया था इंग्लैंड भारत को उसी के घर में 0-5 से हराकर सीरीज पर कब्जा करेगा।
#WATCH | Luton, UK: Following England's 28-run win over India in the first Test match at the Rajiv Gandhi International Stadium in Hyderabad, former cricketer Monty Panesar says, "…Bazball is being fearless…That's what surprised India…I think there is complacency (on the… pic.twitter.com/tB6tPHlk3V
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 29, 2024
ये भी पढ़े- IND vs ENG: इंजरी के बाद NCA पहुंचे रवींद्र जडेजा ने शेयर किया पोस्ट, क्या तीसरे टेस्ट में होगी वापसी?
5-0 से जीतेगा इंग्लैंड
वहीं एक दिग्गज ने तो रोहित शर्मा की कप्तानी पर ही सवाल उठाते हुए कह दिया की रोहित की कप्तानी पहले टेस्ट में काफी साधारण दिखाई दी। चलिए आपको बताते हैं उन दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने दूसरे टेस्ट से पहले शब्दों के बाण छोड़ने शुरू कर दिए हैं। भारत को हैदराबाद में 28 रन से पटखनी दी थी। उसके बाद पूर्व दिग्गज स्पिनर मोंटी पनेसर ने पांच टेस्ट मैच की सीरीज को लेकर कहा ”अगर इंग्लैंड की टीम आने वाले मैचों में भी इसी प्रकार से खेलती रहीं तो वह भारत में 0-5 से सीरीज जीत सकती है। लेकिन उसके लिए ओली पोप और टॉम हार्टली को पहले टेस्ट की तरह ही आने वाले मैचों में भी दमदार प्रदर्शन करना होगा।”
मोंटी ने ओली पोप की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की और कहा ”पहली पारी में 190 रन से पिछड़ने के बाद सबको लगा था कि भारत यह मैच आसानी से जीत लेगा, लेकिन ओली पोप की बल्लेबाजी ने सब कुछ बदल दिया। जब ओली पोप बैटिंग कर रहे थे उस समय कप्तान रोहित शर्मा के पास उनकी बल्लेबाजी का कोई तोड़ नहीं था।”
Monty Panesar to ANI, "If Ollie Pope and Tom Hartley continue to play like this it will be a whitewash, it will be 5-0 for England."
📷 AFP / Getty Images pic.twitter.com/rEQVUabvoF
— CricketGully (@thecricketgully) January 30, 2024
ये भी पढ़े-विशाखापट्टनम के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
स्टीव हार्मिसन ने रोहित की कप्तानी पर उठाए सवाल
मोंटी पनेसर के बाद इंग्लैंड के ही एक और दिग्गज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने भी रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल खड़े किए। स्टीव हार्मिसन ने रोहित की कप्तानी को लेकर कहा ”पहली पारी में रोहित शर्मा ने कमाल की कप्तानी की थी, लेकिन दूसरी पारी में रोहित की कप्तानी बेहद साधारण नजर आई।” बता दें कि भारत ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने 231 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन टीम इंडिया सिर्फ 202 रन पर ही सिमट गई थी।