ENG vs IRE: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे विश्व कप 2022 का रोमांच जारी है। आज पहला मुकाबला इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेला जा रहा है। मेलबर्न में खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड ने जीत जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम आयरलैंड 19.2 ओवर में ही 157 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
आयरलैंड ने शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी, लेकिन अंजाम उसी तरह नहीं दे सके। आयरलैंड ने पावरप्ले में 59 रन बनाए थे और मोमेंटम कायम रखा था। हालांकि, डेथ ओवर में इंग्लैंड ने शानदार वापसी की। आयरलैंड ने 24 बॉल में ही 7 विकेट चटके। इससे आयरलैंड 19.2 ओवर में ही 157 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
मार्क वुड और लियाम लिविंगस्टन ने 3-3 विकेट चटकाए
इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज मार्क वुड और लियाम लिविंगस्टन ने 3-3 विकेट चटकाए। जबकि सैम करेन को 2 सफलताएं मिलीं। सैम कुरेन ने बैरी मैकार्थी और फिओन हैंड को बोल्ड किया। उन्होंने बैरी मैकार्थी को खतरनाक यॉर्कर पर बोल्ड माकर पवेलियन का रास्ता दिखाया, जबकि हैंड को गुड लेंथ बॉल पर बोल्ड कर दिया।
सैम कुरेन ने डाली सटीक यॉर्कर
दरअसल, सैम कुरेन इंग्लैंड केल लिए 19वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की दूसरी गेंद उन्होंने सटीक यॉर्कर डाली, जिसे बल्लेबाज ने आगे बढ़कर मारना चाहा, लेकिन वह चूक गया और गेंद ने गिल्लियां उड़ा दीं। गेंद इतनी सटीक थी कि बल्लेबाज भी हैरान रह गया।
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन)
जोस बटलर (w/c), एलेक्स हेल्स, डेविड मालन, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।
अभी पढ़ें – IRE vs ENG: आयरलैंड ने इंग्लैंड को धो डाला, डकवर्थ लुइस नियम से 5 रन से जीता मुकाबला
आयरलैंड (प्लेइंग इलेवन)
पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (c), लोर्कन टकर (w), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, फिओन हैंड, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें