---विज्ञापन---

Duleep Trophy 2023: ‘रन बनाने के बाद भी लगातार इग्नोर किया जा रहा’, टीम में नहीं चुने जाने से दुखी हुआ ये क्रिकेटर

Duleep Trophy 2023: 28 जून से दिलीप ट्रॉफी का आगाज हो गया है। आज कुल 2 मुकाबले खेले जा रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद भी इस ट्रॉफी के लिए सौराष्ट्र केविकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) का चयन नहीं हुआ है। दिलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन की टीम […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jun 28, 2023 16:10
Share :
Sheldon Jackson
Sheldon Jackson

Duleep Trophy 2023: 28 जून से दिलीप ट्रॉफी का आगाज हो गया है। आज कुल 2 मुकाबले खेले जा रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद भी इस ट्रॉफी के लिए सौराष्ट्र केविकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) का चयन नहीं हुआ है। दिलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन की टीम के लिए नहीं चुने जाने को लेकर शेल्डन जैक्सन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान शेल्डन जैक्सन ने कहा कि ‘अगर दिलीप ट्रॉफी को टीम इंडिया के सेलेक्शन के लिए लॉन्चपैड के तौर पर यूज किया जाता है तो फिर सभी जोन्स के लिए ये होना चाहिए ना। दिलीप ट्रॉफी में ऐसे प्लेयर्स हैं जो मुझसे थोड़े बड़े हैं। तो फिर ये लॉन्चपैड कैसे हो गया, अगर मुझसे कहा जा रहा है कि मैं बुड्ढा हो गया हूं। शायद मुझे थोड़ा और युवा होना पड़े लेकिन ये मेरे कंट्रोल में नहीं है।’

---विज्ञापन---

अच्छा प्रदर्शन के बाद भी लगातार इग्नोर किया जा रहा

शेल्डन जैक्शन ने आगे कहा कि ‘हमारा देश ऐसा है जहां पर टैलेंट की कमी नहीं है, लेकिन 6-7 साल लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद खिलाड़ियों को इग्नोर किया जा रहा है। जब मैं 32 साल का था तबसे मेरी उम्र को ज्यादा बताया जा रहा है।’ जैक्शन का साफ कहना है कि अगर उम्र उनके चयन में आड़े आ रही है तो फिर उनसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ियों का चयन क्यों हुआ है।

शेल्डन जैक्शन के आंकड़े बेहद शानदार हैं

शेल्डन जैक्सन ने पिछले कुछ समय में कमाल का प्रदर्शन किया है। रणजी ट्रॉफी में जैक्सन ने 10 मैचों में 588 रन बनाए थे। पिछले सीजन उन्होंने ट्रॉफी जिताने में अपनी अहम भूमिका अदा की थी। खास बात ये है कि 90 फर्स्ट क्लास मैचों में शेल्डन जैक्सन का औसत लगभग 49 का है। वो सौराष्ट्र के लिए 6119 रन बना चुके हैं। हालांकि दिलीप ट्रॉफी में उनका चयन ना होना काफी हैरानी वाला है।

---विज्ञापन---

दिलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन की टीम

प्रियांक पांचाल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, सूर्यकुमार यादव, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, हेत पटेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, अर्पित वासवदा, अतीत सेठ, शम्स मुलानी, युवराज डोडिया, धर्मेंद्रसिंह जड़ेजा, चेतन सकारिया , चिंतन गाजा, अरज़ान नागवासवल्ला।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Jun 28, 2023 04:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें