---विज्ञापन---

क्या हार्दिक पांड्या को बनाना चाहिए भारत का अगला कप्तान ? जानें Dinesh Karthik का क्या है जवाब

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारत की करारी हार के बाद से टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर शुरू हुई चर्चा रुकने का नाम नहीं ले रही है। हार के बाद कई दिग्गज क्रिकेटरों द्वारा रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाए […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Oct 25, 2024 13:25
Share :
Dinesh Karthik Hardik Pandya
Dinesh Karthik Hardik Pandya

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारत की करारी हार के बाद से टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर शुरू हुई चर्चा रुकने का नाम नहीं ले रही है। हार के बाद कई दिग्गज क्रिकेटरों द्वारा रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाए जाने का सुझाव दिया जा रहा है। वहीं इसी कड़ी में भारत के दिग्गज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने भी पांड्या का समर्थन किया है और बताया है कि उन्हें कप्तान बनाना चाहिए या फिर नहीं।

हार्दिक पांड्या ने लिए सही फैसले – दिनेश कार्तिक

टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में हार्दिक पांड्या को कप्तानी दी गई। हालांकि बारिश के चलते इस सीरीज का सिर्फ एक मैच पूरा हो सका लेकिन इसमें भी पांड्या की कप्तानी ने कार्तिक को इंप्रेस कर दिया। कार्तिक ने क्रिकबज पर उनकी कप्तानी को लेकर कहा कि ‘उसके लिए बहुत अच्छी सीरीज थी, भले ही यह बहुत छोटी सीरीज थी। मुझे लगता है कि सीमित समय में वह मैदान पर थे, उन्होंने सभी सही फैसले लिए।

---विज्ञापन---

वहीं इसके अलावा कार्तिक ने तीसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड की टीम की हालत खराब करने पर भी हार्दिक की सराहना की। उन्होंने कहा कि- भारत मैच में पीछे था, जब न्यूजीलैंड 15वें ओवर में बल्लेबाजी कर रहा था। इसके बाद उन्होंने सही गेंदबाजी परिवर्तन और सही फील्ड सेट की, जिससे मैच में वापसी की और फिर बल्ले से भी जवाब दिया। यह एक ऐसे लीडर को दिखाता है जो खुद को अभिव्यक्त करने के लिए तैयार है और जो बात करने को तैयार है। ‘

कोई अगर बोल रहा है, तो अच्छा है – हार्दिक पांड्या

वहीं कप्तानी को लेकर पांड्या ने भी भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई टी20 सीरीज के आखिरी मैच के बाद कहा कि – ‘कोई अगर बोल रहा है, तो अच्छा महसूस होता है, लेकिन जब तक आधिकारिक तौर पर कुछ हो नहीं जाता, आप कुछ कह नहीं सकते हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

Khushbu Goyal

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 23, 2022 04:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें