Deodhar Trophy 2023: क्रिकेट के किसी भी मुकाबले में जब तक कुछ अलग या हटकर न दिखे तब तक दर्शकों को मजा नहीं आता। हर एक क्रिकेट फैन उम्मीद करता है कि उसे मैदान पर कुछ अद्भुत और हटकर मिले। कुछ ऐसा ही नजारा देवधर ट्रॉफी में देखने को मिला है, जहां आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज प्रभसिमरन ने हवा में उड़ते हुए अद्भुत कैच लपक लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, देवधर ट्रॉफी में प्रभसिमरन नॉर्थ जोन की तरफ से खेल रहे हैं। साउथ जोन के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने रिकी भुई का कैच लपका है। भुई 31 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मयंक यादव ने अपना शिकार बनाया। भले ही मयंक नाम के तेज गेंदबाज ने भुई को अपना शिकार बनाया है, लेकिन फैंस मान रहे हैं कि गेंदबाज से ज्यादा इस विकेट का श्रेय अद्भुत कैच लपकने वाले प्रभसिमरन को जाना चाहिए।
An unbelievable catch by Prabhsimran Singh in the Deodhar Trophy.
What a grab that is! pic.twitter.com/xT7GIoJV0s
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 24, 2023
प्रभसिमरन ने ऐसे लपका अद्भुत कैच
गेंदबाज मयंक यादव अपनी टीम नॉर्थ जोन के लिए 39वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की दूसरी गेंद पड़कर बल्लेबाज के शरीर के पास आ गई, जिसे बल्लेबाज ने स्लिप के ऊपर से खेलने की कोशिश की, लेकिन बीच में प्रभसिमरन आ गए और उन्होंने गेंद पर चीते की रफ्तार से झपट्टा माकर अद्भुत कैच पकड़ लिया। जिसे देखकर सभी हैरान रह गए।
प्रभसिमरन का अद्भुत कैच देखने के लिए यहां क्लिक करें
साउथ जोन और नॉर्थ जोन के बीच खेला जा रहा मैच
अगर मैच की बात करें तो देवधर ट्रॉफी में साउथ जोन और नॉर्थ जोन के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। पहले बैटिंग करते हुए साउथ जोन ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाए हैं। कप्तान मयंक अग्रवाल ने 64 जबकि सलामी बल्लेबाज रोहन एस कुन्नुम्मल ने 70 रनों की पारी खेली। चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए एन जगदीशन ने 72 रनों का योगदान दिया है।
प्रभसिमरन सिंह का आईपीएल क्रिकेट करियर
प्रभसिमरन सिंह आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं। वह आईपीएल के 20 मैचों में 422 रन बना चुके हैं। इस खिलाड़ी ने पिछले सीजन एक शतक भी लगाया था। वह आईपीएल में 44 चौके और 21 छक्के ठोक चुके हैं। 2019 से ही वह आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं।
प्रभसिमरन सिंह का घरेलू क्रिकेट करियर
प्रभसिमरन सिंह फर्स्ट क्लास के 13 मैचों में 891 रन बना चुके हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 3 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं। लिस्ट एक के 24 मैचों में उन्होंने 664 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 4 अर्धशतक निकले। 55 टी20 मैचों में प्रभसिमरन सिंह 1514 रन बना चुके हैं।