---विज्ञापन---

DC vs PBKS: कोहली-शास्त्री-पठान…प्रभसिमरन सिंह ने सेंचुरी ठोक दिग्गजों को बना लिया मुरीद

नई दिल्ली: पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने शनिवार को दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार सेंचुरी ठोक डाली। एक छोर से लगातार विकेट गिरने के बावजूद प्रभसिमरन सिंह मुश्किल पिच पर डटे रहे। उन्होंने 65 गेंदों में 10 चौके-6 छक्के ठोक 158 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: May 13, 2023 22:14
Share :
IPL 2023 DC vs PBKS Prabhsimran Singh
IPL 2023 DC vs PBKS Prabhsimran Singh

नई दिल्ली: पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने शनिवार को दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार सेंचुरी ठोक डाली। एक छोर से लगातार विकेट गिरने के बावजूद प्रभसिमरन सिंह मुश्किल पिच पर डटे रहे। उन्होंने 65 गेंदों में 10 चौके-6 छक्के ठोक 158 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से कुल 103 रन जड़े। पंजाब के इस 22 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी शानदार पारी से विराट कोहली, रवि शास्त्री और इरफान पठान जैसे दिग्गजों को मुरीद बना लिया।

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- शानदार प्रदर्शन…

---विज्ञापन---

वहीं टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी प्रभसिमरन की तारीफ में कसीदे पढ़े। उन्होंने ट्ववीट कर कहा- मुश्किल पिच पर लाजवाब पारी। बल्ले की स्पीड के लिए प्रशंसा, आईपीएल जिंदाबाद। युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मंच है।

पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और कमेंटेटर इरफान पठान ने कहा- प्रभसिमरन सिंह इस सीजन में काफी प्रभावशाली रहे हैं।

पंत और जायसवाल के क्लब में शामिल 

प्रभसिमरन इस सेंचुरी के साथ ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल के खास क्लब में शामिल हो गए। सिंह आईपीएल में शतक लगाने वाले छठे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।

IPL सेंचुरी लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज

19 साल, 253 दिन – मनीष पांडे (आरसीबी) बनाम डेक्कन चार्जर्स, 2009

20 साल, 218 दिन – ऋषभ पंत (डीसी) बनाम SRH, 2018
20 वर्ष, 289 दिन – देवदत्त पडिक्कल (आरसीबी) बनाम आरआर, 2021
21 वर्ष, 123 दिन – यशस्वी जायसवाल (RR) बनाम MI, 2023
22 साल, 151 दिन – संजू सैमसन (डीसी) बनाम आरपीएस, 2017
22 साल, 276 दिन – प्रभसिमरन सिंह (पीबीकेएस) बनाम डीसी, आज

टिक नहीं पाए पंजाब किंग्स के बल्लेबाज 

मैच की बात करें तो प्रभसिमरन सिंह के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 से ज्यादा रन नहीं बना पाया। सैम कुरेन 24 गेंदों में 20, शिखर धवन 7, लिविंगस्टोन 4, जितेश शर्मा 5, हरप्रीत बराड़ 2 और शाहरुख खान 2 रन बनाकर आउट हुए। सिकंदर रजा ने 7 गेंदों में 11 रन बनाए। हालांकि वे काफी नीचे बल्लेबाजी करने आए। प्रभसिमरन की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: May 13, 2023 09:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें