South African Cricketer David Bedingham Withdraws Name: भारत के खिलाफ पहले ही टेस्ट मुकाबले में अपने बल्ले से जौहर दिखाने वाले अफ्रीकी युवा बल्लेबाज डेविड बेडिंघम ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने न्यूजीलैंड दौरे के लिए एसए20 से अपना नाम वापस ले लिया है। आज के युवा क्रिकेटर जहां टी20 क्रिकेट को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं। वहीं 29 वर्षीय बेडिंघम ने टेस्ट फॉर्मेट को प्राथमिकता दी है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार से केपटाउन में खेला जाएगा। केपटाउन टेस्ट से पहले बेडिंघम ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि मैंने आगामी एसए20 के ड्राफ्ट से अपना नाम वापस ले लिया है, जिससे न्यूजीलैंड दौरे पर जा सकूं।
David Bedingham’s love of Test cricket won out at the end of the day 😍#NZvSA #SAvIND pic.twitter.com/0tJOA2Jxzp
— ThePoppingCrease (@PoppingCreaseSA) January 2, 2024
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- कैसे शिखर धवन के जीवन में हुई थी आयशा मुखर्जी की एंट्री?
बेडिंघम ने आगे कहा कि मेरे कोच की भी यही सलाह है। जब मुझे जानकारी मिली कि जो खिलाड़ी एसए20 में हिस्सा ले रहे हैं उन्हें न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया जाएगा तो मैंने मान लिया। क्योंकि मेरे खेलने की संभावना काफी ज्यादा है।
उन्होंने बताया कि यही वजह है कि मेरे दिमाग में दूसरा कोई ख्याल आया ही नहीं और मैंने तुरंत हामी भर दी कि मैं एसए20 में शिरकत नहीं करूंगा। मेरी टेस्ट क्रिकेट में दिलचस्पी है। मुझे इसी फॉर्मेट में शिरकत करनी है।
मध्यक्रम के बल्लेबाज से जब पूछा गया कि उन्हें टी20 फॉर्मेट अपनी तरफ आकर्षित करता है? तो उन्होंने जवाब में कहा कि टेस्ट क्रिकेट देखना मुझे हमेशा से ही पसंद है। यही वजह है कि मैं इसे बोनस के रूप में भी देखता हूं। अगर कभी कोई बात (टी20 मैच) आती है तो मैं हमेशा ही टेस्ट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट को प्राथमिकता दूंगा। न्यूलैंड्स में सेंचुरी जड़ना मेरा सबसे बड़ा सपना है।