IPL 2024 Auction: आईपीएल का खुमार धीरे-धीरे क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़ने लगा है। 19 दिसंबर को आगामी सीजन के लिए दुबई में खिलाड़ियों की मंडी सजेगी। यहां सभी टीमें अपनी पिछली कमजोरियों को दूर करने का प्रयास करेंगी। लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी कमर कस ली है। पिछले सीजन में एलएसजी को मध्यक्रम में एक अनुभवी बल्लेबाज की कमी खली थी। इसके अलावा इस बार फ्रेंचाइजी रवि बिश्नोई का विकल्प भी तलाशना चाहेगी। आगामी नीलामी से पहले बात करें इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम किन तीन खिलाड़ियों को टार्गेट कर सकती है, तो वो कुछ इस प्रकार हो सकते हैं-
डेरिल मिचेल:
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपनी मध्यक्रम की समस्या को सुधारने के लिए डेरिल मिचेल को इस बार टार्गेट कर सकती है। मिचेल न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज हैं और अपनी टीम के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं। उनका भारत में भी रिकॉर्ड शानदार है। आईपीएल में उन्होंने अबतक महज दो मैच खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से दो पारियों में 33 रन निकले हैं, लेकिन हम सबको उनकी प्रतिभा के बारे में पता है। वह अपने दिन पर अकेले मैच का रुख बदलने का हुनर रखते हैं।
यह भी पढ़ें- Watch Video: ‘I Am Sorry…’, टीम इंडिया की हार के बाद रिंकू सिंह ने मांगी माफी
आदिल रशीद:
देखा जाए तो मौजूदा समय में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेन स्पिनर रवि बिश्नोई हैं। खुदा ना खास्ता मैच के दौरान वह चोटिल हो जाते हैं तो टीम के पास लीड स्पिनरों की कमी नजर आती है। ऐसे में इस बार फ्रेंचाइजी रशीद को अपना निशाना बना सकती है। रशीद के पास आईपीएल में शिरकत करने का भी अनुभव है। यहां उन्होंने तीन मैच खेलते हुए तीन पारियों में दो विकेट चटकाए हैं।
शाकिब अल हसन:
आईपीएल में हमेशा से ही ऑलराउंडरों की भारी डिमांड रही है। वजह यह खिलाड़ी बल्ले और गेंद से मैच का रुख बदलने में माहिर होते हैं। एलएसजी को एक उम्दा स्पिन ऑलराउंडर की दरकार है। अगर वह आगामी नीलामी में हसन को अपने पाले में रखने में कामयाब होतें है तो उनकी यह कमी पूरी हो जाएगी।