---विज्ञापन---

WPL में RCB के लिए खेल रही ‘चतुर कप्तान’ ने किया संन्यास का ऐलान! T-20 वर्ल्ड कप में हो गया था विवाद

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका की पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर डेन वैन नीकेर्क ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। वैन नीकेर्क इस समय WPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के साथ भारत में हैं। उन्होंने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर कहा- “जो पहले से ही टूटा हुआ है उसे ठीक […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Mar 11, 2023 18:35
Share :
Dane van Niekerk
Dane van Niekerk

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका की पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर डेन वैन नीकेर्क ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। वैन नीकेर्क इस समय WPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के साथ भारत में हैं। उन्होंने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर कहा- “जो पहले से ही टूटा हुआ है उसे ठीक करने की कोशिश करने का कोई मतलब नहीं है।” “आपको यह स्वीकार करना होगा कि हमारे जीवन के कुछ अध्याय बंद होने हैं।”

CSA को जानकारी नहीं

हालांकि क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) को इस स्थिति की जानकारी नहीं है। महिला क्रिकेट में सबसे चतुर कप्तानों में से एक वैन नीकेर्क के संन्यास लेने का फैसला पिछले महीने टी20 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में विवादास्पद फैसले के डेढ़ महीने बाद आया है। दरअसल, उस वक्त वैन नीकेर्क 18 सेकंड तक फिटनेस टेस्ट पास करने में विफल रहीं थीं, अंततः उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। उनकी अनुपस्थिति में सुने लूस ने टीम को अपने पहले विश्व कप फाइनल तक पहुंचाया।

---विज्ञापन---

सितंबर 2021 में खेला था लास्ट इंटरनेशनल मैच

स्पिन ऑलराउंडर ने आखिरी बार सितंबर 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था। इसके बाद उन्हें टखने की चोट लग गई। हालांकि वह इस साल जनवरी में घरेलू मैदान पर टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान वापसी करने वाली थीं, लेकिन इसमें देरी हो गई क्योंकि वह मुख्य कोच हिल्टन मोरेंग के साथ फिटनेस टेस्ट पास करने में विफल रहीं। इसके बाद माना जा रहा था कि वह विश्व कप के लिए तैयार होंगी, लेकिन टीम में उन्हें जगह नहीं दी गई।

ऐसा रहा करियर

वैन नीकेर्क ने 107 एकदिवसीय मैचों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने 2175 रन बनाए और 138 विकेट लिए। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 94.94 की स्ट्राइक रेट से 1877 रन बनाए और 86 मैचों में 5.45 की इकॉनमी रेट से 65 विकेट लिए। उन्होंने नवंबर 2014 में मैसूर में भारत के खिलाफ एक टेस्ट भी खेला था।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Mar 11, 2023 06:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें