---विज्ञापन---

दिग्गज के शतक से टीम इंडिया में बढ़ी टेंशन, चयनकर्ताओं को करनी होगी अब जमकर माथापच्ची

Cheteshwar Pujara Scored a Century: चेतेश्वर पुजारा का रणजी ट्रॉफी में जलवा देखने को मिल रहा है। उन्होंने झारखंड के खिलाफ उम्दा बल्लेबाजी करते हुए नाबाद शतक लगाया है।

Edited By : Rakesh Singh | Updated: Jan 7, 2024 09:08
Share :
Cheteshwar Pujara Rajkot Jharkhand vs Saurashtra Ranji Trophy
भारतीय खिलाड़ी। (Social Media)

Cheteshwar Pujara Scored a Century: देश में इनदिनों रणजी ट्रॉफी का रोमांच अपने चरम पर है। प्रदेश की लगभग सभी टीमें एक दूसरे को कड़ी चुनौती दे रही हैं। टूर्नामेंट का एक मुकाबला झारखंड और सौराष्ट्र के बीच राजकोट में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में सौराष्ट्र के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है। विपक्षी टीम को महज 142 रन पर ढेर करने के बाद सौराष्ट्र की टीम ने 119 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 406 रन बना लिए हैं।

सौराष्ट्र की तरफ से भारतीय टीम से बाहर चल चेतेश्वर पुजारा एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। झारखंड के खिलाफ वह अपनी टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। इस बीच उनके बल्ले से 239 गेंद में 65.69 की औसत से नाबाद 157 रन निकले हैं। पुजारा की इस उम्दा पारी के बाद लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- बाबर आजम का ऑस्ट्रेलिया में शर्मनाक प्रदर्शन, विराट कोहली से भी निकल गए आगे

फिलहाल तो इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या पुजारा को सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाता है या नहीं। हाल ही में संपन्न हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी।

पुजारा का टेस्ट करियर:

बात करें चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए खबर लिखे जाने तक 103 मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 176 पारियों में 43.61 की औसत से 7195 रन निकले हैं। टेस्ट क्रिकेट में पुजारा के नाम 19 शतक, तीन दोहरा शतक और 35 अर्धशतक दर्ज है। यहां उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 206 रन का है।

HISTORY

Written By

Rakesh Singh

First published on: Jan 07, 2024 08:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें