PCB Ask compensation to ICC: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से एक अजीबोगरीब मांग कर दी है। इससे क्रिकेट जगत हैरान हो रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से ही मुआवजे की मांग कर दी है। खास बात है कि पाकिस्तान ने भारतीय क्रिकेट टीम का हवाला देते हुए मुआवजा मांगा है। बता दें कि साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी होने वाली है। इस आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में किया जाना है। इस टूर्नामेंट से पहले पीसीबी ने आईसीसी से मुआवजे की मांग की है। चलिए बताते हैं क्या है पूरा माजरा।
Lahore Blues and Islamabad win close encounters on day three of National T20 Cup 2023-24
---विज्ञापन---Read more ➡️ https://t.co/w0IgoWSMO8#NationalT20
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) November 26, 2023
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- Phillip Hughes की आज ही बाउंसर लगने से हुई थी मौत, देखें 2014 से अब तक सेफ्टी में क्या सुधार हुए?
पाकिस्तान करेगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा। पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे मुश्किल होगी भारतीय टीम के लिए खेलना। भारतीय टीम सुरक्षा के दृष्टिकोण से पाकिस्तान नहीं जाना चाह रही है। भारतीय टीम का कहना है कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में होता है, तो हम खेलने नहीं जाएंगे। यहां तक की सरकार भी नहीं चाहती है कि भारतीय टीम आईसीसी टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान जाए। इसी को लेकर पीसीबी ने आईसीसी से मांग की है कि अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आता है, तो इसके लिए पीसीबी को मुआवजा मिलना चाहिए।
A celebration we've seen before 👌
Mohammad Shahid gets an important breakthrough 🎯#NationalT20 | #DMJvISB | #AajaMaidanMein pic.twitter.com/2oB2vLUxUi
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 26, 2023
ये भी पढ़ें:- अब नेताओं की भी गिल्लियां बिखेरेंगे Shakib Al Hasan! चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार
भारतीय टीम नहीं जाना चाहती पाकिस्तान
एशिया कप 2023 की मेजबानी भी पाकिस्तान कर रहा था, लेकिन भारतीय टीम ने पाकिस्तान में मैच खेलने से मना कर दिया था। भारतीय टीम ने सुरक्षा का हवाला देते हुए खेलने से मना कर दिया था, इसके बाद भारत के मुकाबले श्रीलंका में कराए गए थे। ऐसे में एक बार फिर से जब चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान करेगा, तो भारत के पाकिस्तान नहीं जाने पर, मुकाबले किसी और देश में कराए जा सकते हैं। इससे पाकिस्तान खफा है। पाकिस्तान का कहना है कि जब हम विश्व कप खेलने के लिए भारत आ सकते हैं, तो भारत चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान क्यों नहीं आ सकता है।