ODI World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप 2023 पर चोट का साया मंडरा रहा है। चोटिल होने के कारण एक के बाद एक खिलाड़ी मैदान से बाहर होते जा रहे हैं। भारत के भी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। पांड्या के अलावा विश्व कप टीमों के 4 कप्तान भी चोटिल होने के कारण या फिर तबीयत बिगड़ने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। इनमें साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा भी हैं, जो बीमार होने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं।
3 कप्तान चोटिल होकर बाहर
बता दें कि बावुमा से पहले भी 3 कप्तान चोटिल होने के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर हो चुके हैं। चोटिल होने वाले कप्तानों में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका पहले ही चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए हैं। अब साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा भी बीमार होने के कारण आज प्लेइंग इलेवन के हिस्सा नहीं हैं। आज उनकी जगह एडेन मार्कराम टीम की कमान संभाल रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: स्टार खिलाड़ी मैच के दौरान हुआ चोटिल, मैदान से गया बाहर
रोमांचक पलों से गुजरता विश्व कप
आईसीसी विश्व कप काफी रोमांचक पलों से गुजर रहा है। एक पल ऐसा लग रहा था कि सेमीफाइनल खेलने के लिए 4 टीमें लगभग तय हो चुकी है, लेकिन तभी पाकिस्तान का खराब फॉर्म, ऑस्ट्रेलिया की फॉर्म वापसी और दो-दो टीमों के साथ उलटफेर होने से सारा कैलकुलेशन ही बिगड़ गया है। ऐसे में वर्तमान में विश्व कप प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड और भारत क्रमश: पहले और दूसरे पायदान पर विराजमान है। भारत और न्यूजीलैंड के अलावा अभी तक कोई भी टीम विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश नहीं कर सकी है।