---विज्ञापन---

‘परिणाम कुछ भी हो, खेल होगा आक्रमक..’टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड कोच की टीम इंडिया को चेतावनी!

India vs England Test Series 2024: इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अपने इरादे जाहिर कर दिए है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Dec 4, 2023 18:36
Share :
brendon mccullum reaction india vs england test series 2024
Image Credit: Social Media

India vs England Test Series 2024: जनवरी 2024 में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज से एक महीने पहले ही इंग्लैंड टीम के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने भारतीय टीम के खिलाफ अपने इरादे स्पष्ट कर दिए है। मैकुलम ने बता दिया है कि इंग्लैंड टीम का रवैया टीम इंडिया के खिलाफ भी आक्रामक भरा रहने वाला है।

जबसे ब्रैंडन मैकुमल इंग्लैंड टीम के कोच बने है तबसे टीम की बल्लेबाजी में काफी टेस्ट क्रिकेट में भी काफी आक्रामकता देखने को मिली है। टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी में काफी आक्रामकता देखने को मिलती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- WI vs ENG: काला चश्मा लगाकर बल्लेबाजी करने क्यों उतरे सैम करन? सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट

Whtasapp Channel Logo Template

---विज्ञापन---

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के रोमांचित मैकुलम

न्यूजीलैंड टीम के पूर्व बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम को उनकी आक्रामक रणनीति के लिए जाना जाता है। जो इंग्लैंड टीम में अब उनकी कोचिंग के दौरान भी देखने को मिलती है। अब आगे भी मैकुलम अपनी यही रणनीति अपनाने वाले है। इसको लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इनोवेशन लैब्स लीडर्स मीट इंडिया में बैंडन मैकुमल ने कहा कि “मैं काफी उत्साहित हूं इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए। भारतीय टीम एक सर्वश्रेष्ठ टीम है उनके खिलाफ काफी चुनौती भरा होगा। अगर हम टीम इंडिया के खिलाफ जीत जाते है ये काफी शानदार होगा, हालांकि अगर हार जाते है तो भी हमारा खेल आक्रामकता भरा ही रहेगा। हम जैसे खेलते आ रहे हैं आगे भी वैसे ही खेलेंगे।”

जनवरी में होगी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज

साल 2024 जनवरी में इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होगा। पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी अहम होने वाली है।

वनडे विश्व कप 2023 के बाद ये दोनों टीमें सीधे अब टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होगी। वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी थी। वैसे भी टेस्ट सीरीज भारत की धरती पर होने वाली है तो ये इंग्लैंड के लिए उतना आसान नहीं होगा।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Dec 04, 2023 06:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें