---विज्ञापन---

WI vs ENG: काला चश्मा लगाकर बल्लेबाजी करने क्यों उतरे सैम करन? सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट

WI vs ENG: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में सैम करन अपने काले चश्मे की वजह से काफी सुर्खियां बटौर रहे हैं।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Dec 4, 2023 17:57
Share :
wi vs eng Sam Curran wearing-sunglasses pictuer viral social media
Image Credit: Social Media

West Indies vs England Odi Series: रविवार को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया। इस मैच को वेस्टइंडीज ने जीतक सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। इस मैच में सैम करन की वेस्टइंडीज बल्लेबाजों ने जमकर पिटाई की। मैच में सैम करन ने 9.5 ओवर में 98 रन खर्च किए। जो अब वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए है।

इसके अलावा जब सैम बल्लेबाजी करने आए तब दर्शकों की नजरे उनपर टिकी थी। इसकी वजह थी उनके द्वारा लगाया गया काला चश्मा। जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल सैम करन तेज धूप के चलते काला चश्मा पहनकर बल्लेबाजी करने उतरे थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- WI vs ENG: एमएस धोनी वर्ल्ड आइकन..शाई होप को ‘थाला’ ने दी सलाह, बन गए शतकवीर

---विज्ञापन---

सैम करन पर टिकी सभी की नजरे

इस मैच में भले ही सैम करन ने बेहद खराब गेंदबाजी की हो लेकिन बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया। मैच में सैम ने 26 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली। जब सैम बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे तो सभी की निगाहे उनके काले चश्मे पर थी। इस मैच में सैम ने काला चश्मा लगाकर बल्लेबाजी की। जो अब सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। सैम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिन पर यूजर्स भी काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं।

यह पहली बार नहीं है कि सैम करन धूप का चश्मा पहनने के लिए सुर्खियों में आए हैं। आईपीएल के एक मैच के दौरान भी उन्होंने अलग तरह का चश्मा पहना था और तब भी उनका लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। एक यूजर ने बेंगलुरु में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवें टी20 मैच को देखने वाले असली सैम कुरेन का जिक्र किया। बता दें, सैम करन के जैसा दिखने वाला एक ऑस्ट्रेलियाई समर्थक वनडे विश्व कप 2023 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में काफी चर्चा में रहा है।

https://twitter.com/Milord00007/status/1730841541562810471?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1730841541562810471%7Ctwgr%5E1d218b1d5511a0bd1a76d69c01604fea1b528aa6%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatvnews.com%2Fsports%2Fcricket%2Fsam-curran-bats-wearing-sunglasses-in-wi-vs-eng-1st-odi-sparks-hilarious-reactions-2023-12-04-905727

वेस्टइंडीज ने पहले मैच हासिल की जीत

पहले मैच को वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से जीता। इस मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 326 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसको वेस्टइंडीज ने 48.5 ओवर में हासिल कर लिया था। इस मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से शाई होप ने शानदार शतकीय पारी खेली।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Dec 04, 2023 04:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें