---विज्ञापन---

वर्ल्ड कप के बीच टला बड़ा हादसा! ‘Road Accident’ से साफ-साफ बचे स्टोक्स समेत 2 अंग्रेज खिलाड़ी

Ben Stokes Escapes Road Accident: इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स और लियाम लिविंगस्टोन एक रोड एक्सीडेंट से बाल-बाल बच गए।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Oct 27, 2023 20:50
Share :
Ben Stokes Liam Livingstone Escapes Road Accident in Delhi Between World Cup 2023
Ben Stokes Escapes Road Accident ()Image Credit:- Social Media)

Ben Stokes Road Accident Escape: वर्ल्ड कप 2023 के बीच जहां इंग्लैंड की टीम अपने खराब प्रदर्शन से परेशान है। वहीं उसी बीच गुरुवार को इंग्लिश क्रिकेट फैंस के लिए एक टेंशन वाली खबर सामने आई। दरअसल इंग्लैंड की टीम के स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स का इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया। इसमें उन्होंने वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपने और साथी खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन के साथ हुए एक डरावने वाकये का जिक्र किया। यह वाकया था उस  पल का जब स्टोक्स बाल-बाल बचे और उनका रोड एक्सीडेंट होते-होते बचा।

स्टोक्स ने बताई एक्सीडेंट से बचने की पूरी कहानी

स्टोक्स ने बताया कि यह वाकया था दिल्ला का जहां वह, लिविंगस्टोन और कंडीशनिंग कोच एंडी मिचेल ऑटो रिक्शा से घूमने गए थे। इस दौरान एक गाड़ी वाले ने अजीब तरह से ऑटो को ओवरटेक किया और वह बाल-बाल रोड एक्सीडेंट से बच गए। इंग्लैंड के ऑलराउंडर ने इसकी पूरी कहानी सुनाई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:- PAK vs SA: नहीं कम हो रहीं पाकिस्तान की मुश्किलें, चोटिल होकर बड़ा खिलाड़ी गया मैदान से बाहर

बेन स्टोक्स ने बताया कि,मैं और लिवी (लिविंगस्टोन) काफी ऊंची कद-कांठी के हैं। हमारे साथ कंडीशनिंग कोच मिच (एंडी मिचेल) भी मौजूद थे। तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हम टुक-टुक (ऑटो) में कैसे बैठे होंगे। यह वीडियो में आप देख सकते हैं कि हमारे साथ क्या हुआ। हम रोड पर थे और दूसरी गाड़ी पर वाला आया जिसने अपनी स्पीड नहीं कम की और हमें बुरी तरह ओवरटेक करके निकल गया। स्टोक्स ने The Athlete’s Voice by 4CAST में पूरी कहानी सुनाई।

यह भी पढ़ें:- Jhoome Jo ‘Pathan’; इरफान पठान के बर्थडे पर सचिन तेंदुलकर के पोस्ट ने बटोरीं सुर्खियां

इंग्लैंड सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर!

इंग्लैंड की टीम अपने पांच में से चार मैच गंवा चुकी है। बचे हुए चार मैच अगर टीम जीतती भी है तो भी उसके 10 अंक ही हो पाएंगे। ऐसे में इंग्लिश टीम के लिए सेमीफाइनल की राह अब बेहद मुश्किल लग रही है। फिलहाल यह देखना होगा कि आने वाले मैचों में टीम कम से कम अपना सम्मान बचाते हुए मुकाबले जीत पाती है या नहीं।

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Oct 27, 2023 08:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें